अमरावती

अंबादेवी मंदिर से 2.20 लाख के गहनों पर हाथ साफ

यवतमाल से आई भाविक महिला को लगी चपत

अमरावती /दि.23– नवरात्रोत्सव निमित्त अंबादेवी संस्थान में ओटी भरने हेतु आई यवतमाल निवासी भाविक महिला के पर्स से 53 ग्राम सोने के गहनों सहित 9 हजार रूपए नगद मिलाकर कुल 2 लाख 20 हजार रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना शुक्रवार 20 अक्तूबर की शाम घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल के सावित्रीबाई फुले नगर में रहनेवाली एक महिला अपने परिवार सहित शुक्रवार की दोपहर ओटी भरने हेतु अंबादेवी पहुंची थी. पश्चात हव्याप्र मंडल परिसर की पार्किंग में कार खडी करते हुए उक्त महिला ने पूजा की थाली व ओटी का साहित्य लिया तथा वह अपने परिवार सहित दर्शन करने हेतु कतार में लगी. जहां पर महिलाओं की काफी अधिक भीड भाड रहने के चलते धक्का मुक्की हुई जिससे उक्त महिला के हाथ में रहनेवाला पूजा साहित्य नीचे गिर पडा. जिसे उठाने हेतु वह नीचे झूक गई . उस समय उसका पर्स उसके हाथ में ही था. पश्चात अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में ओटी भरते हुए दर्शन करने के उपरांत उक्त महिला अपनी कार के पास लौटी और यवतमाल वापस चली गई.

दूसरे दिन सुबह पैसों का कुछ काम पडने पर उक्त महिला ने जब अपना पर्स खोला तो पर्स में रखे 9 हजार रूपए नगद सहित 25 ग्राम सोने का रानी हार व 28 ग्राम सोने का मंगलसूत्र बदारद दिखे. जिसके चलते उक्त महिला ने यवतमाल के पुलिस थाने को सूचित किया. परंतु घटनास्थल अमरावती में रहने के चलते उक्त महिला को अमरावती में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी. जिसके आधार पर उक्त महिला ने शनिवार की शाम एक बार फिर अमरावती आकर सिटी कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की.

Related Articles

Back to top button