नागपुर के गांधी ले-आउट में तीन करोड के जेवरात लूटे
पुलिस ने जांचे 1 हजार सीसीटीवी फूटेज
* 11 आरोपी गिरफ्तार
नागपुर/दि.11-पिता और भाई की मृत्यु के बाद बंगले में अकेली रहने वाली महिला से तीन करोड रुपए के आभूषण लूटने की साजिश रचने वाले डकैतों ने महिला को बंधक बनाया. सुरक्षा गार्ड पर हमला कर लूटपाट करके वहां से भाग निकले. इन डकैतों की तलाश के लिए मानकापुर पुलिस ने 5-6 नहीं बल्कि लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरे जांचे. इस लूटपाट ने पुलिस ने 11 डकैतियों को गिरफ्तार किया.
रश्मी पांडे-(42) गांधी ले-आउट, जाफरनगर नामक महिला पिता और भाई की मृत्यु के बाद अकेली रहती है. उन्होंने रमाशंकर दुबे (57) एकतानगर, गोरेवाडा को सुरक्षा गार्ड के रूप में रखा है. रश्मी पांडे के पास दो से तीन करोड रुपए है, वे घर पर अकेली रहती है, ऐसी जानकारी आरोपियों को थी. इसलिए उन्होंने डकैती की साजिश रची. प्लान के मुताबिक 30 मार्च को सुबह बुरखाधारी आरोपी उनके घर आए. सब्बल से दरवाजा तोडकर घर में प्रवेश किया. हॉल में बैठे रमाशंकर को कुछ समझने से पूर्व ही चाकू से घायल किया. रमाशंकर की चीखपुकार सुनकर रश्मी पांडे की नींद खुल गई. डकैतों ने उन्हें धमकाते हुए घर के जेवरात के बारे में पूछा. आरोपी ने रश्मी के पर्स में रखे जेवर, नकद 30 हजार नकद, 4 मोबाइल लूट कर फरार हो गए. रश्मी पांडे हॉल में आने पर उन्हें रमाशंकर घायल अवस्था में दिखाई दिए. रश्मी पांडे की शिकायत के बाद पुलिस ने टीम तैयार करके जांच शुरु कर दी. पुलिस ने मानकापुर, गिट्टी खदान, अंबाझरी और संदेह रहने वाले परिसर के करीब एक हजार सीसीटीवी फुटेज जांचे. तकनीकी जांच के आधार पर एक-एक करते हुए सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने कामयाबी मिली. इनमें से एक आरोपी आशीष यह बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्र है. इसके पर उस पर अपराध दर्ज है. तथा आरोपी गोपाल पर भी हत्या का मामला दर्ज है. आरोपियों से कुल 5 लाख 84 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. आशीष मेश्राम-पारशिवनी, अमित गजभिये-पारशिवनी, मोहम्मद साजित-जुनी कामठी, प्रेमसिंग उर्फ गोपाल बिसेन-पारडी, शेख आरिफ उर्फ पप्पू बिसमिल्ला-न्यू मानकापुर, राहुल कर्णेवार-गोधनी, विकास पाटिल-हिंगणा, और रुपेश टोपरे-मानकापुर गिरफ्तार आरोपियों के नाम है.