अमरावतीमहाराष्ट्र

पूछताछ के नाम पर बुजुर्ग महिला के 60 हजार के गहने गायब

अमरावती/दि.30– जांच पडताल के नाम पर एक बुजुर्ग महिला के साथ जालसाजी करते हुए तीन लोगों ने उसके पास से 60 हजार रूपए के सोने के गहने चुरा लिए. यह घटना 27 जनवरी की दोपहर 3 बजे के आसपास राजापेठ बसस्थानाक के सामने घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक उक्त बुजुर्ग महिला 27 जनवरी को राजापेठ बसस्थानक के पास पहुंची.

जहां पर ऑटो से उतरते ही एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उसे आजी कहते हुए अपने साथ बस स्टैंड की ओर ले गया. इस समय चोरों का डर दिखाकर गले और कान में रहनेवाले सोने के गहने निकालने हेतु कहा और रूमाल में बांधकर देने की बात कही. इसी समय उस अज्ञात व्यक्ति के अन्य दो साथीदार भी वहां पहुंचे. जिन्होंने उक्त वृध्दा से काफी मीठी-मीठी बातें कही. जिसके चलते उक्त बुजुर्ग महिला ने अपने करीब 60 हजार रूपए मूल्य के गहने उतारकर उन लोगों के पास दिए. जिन्होंने सभी गहनों को रूमाल मेें बांधने का दिखावा किया और उस रूमाल को बुजुर्ग महिला के बैग में रख दिया. जिसके बाद तीनों लोग वहां से चले गये. पश्चात जब उस बुजुर्ग महिला ने अपनी बैग में झांककर देखा तो रूमाल में गहने ही नहीं थे. जिसके चलते उसे अपने साथ हुई जालसाजी का अंदेशा हुआ और उसने तुरंत ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button