अमरावतीमहाराष्ट्र

सेवानिवृत्त मनपा कर्मी के आभूषण व नकद राशि चोरी

अमरावती/दि.22- नागपुर के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के 54 ग्राम के सोने के आभूषण और 40 हजार रुपए नकद परतवाडा-पांढरकवडा बस से किसी ने उडा लिये. वलगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अमरसिंह जरेलिया (61) ने दर्ज की शिकायत के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ पथ्रोट के एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आये थे. 20 अप्रैल को वह परतवाडा से बस में बैठे. टाकरखेडा शंभू के निकट बस अचानक बंद पडने से परतवाडा-पाढरकवडा सफर किया. इस दौरान तीन संदिग्धों ने पैसे और आभूषण चोरी किये रहने का आरोप उन्होंने किया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button