अमरावतीमहाराष्ट्र

दो घरों से गहने, नगद व घर के सामने रखी दोपहिया चोरी

फ्रेजरपुरा, नागपुरी गेट, राजापेठ थाने की घटना

अमरावती/दि.13– पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के फ्रेजरपुरा, नागपुरी गेट व राजापेठ थाना क्षेत्र में गुरुवार को तीन घरों में चोरी की घटना घटी. जिसमें अज्ञात चोरों ने दो घरों से गहने, नगद तथा तिसरे घर के सामने रखी दुपहिया चोरी कर फरार हो गए.

पुलिस जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा पुलिस थाना अंतकर्गत व्यंकय्यापुरा में वाल्मिकी इंगोले के घर के सामने खडी प्लैंटिना दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच 276252 किसी अज्ञात ने चोरी कर फरार हो गया. नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में कुंड सर्जापूर पुनर्वसन निवासी राजू देवतले (64) के बंद घर में चोरों ने डब्बे में रखे नगदी, सोने के गहने, कपडे, पितल के बर्तन ऐसे 30 हजार रुपयों का माल साफ कर दिया. इसी तरह तिसरी घटना राजापेठ थाना क्षेत्र में घटी जहां गणेश कॉलोनी निवासी सागर विजयराव देशमुख(38) शेगांव में दर्शन हेतु गए हुए थे. उनके बंद मकान में किसी अज्ञात चोर ने घुस कर 16 हजार रुपये नगद चुरा लिए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button