बस स्थानक से गहनों की पर्स चोरी
महिला यात्री की शिकायत

अमरावती/दि.10– मध्यवर्ती बस स्थानक से महिला यात्री की बस में चढते समय गहनों से भरी पर्स चुरा ली गई. जिसमें 4 हजार कैश और 70 हजार के गहने रहने की जानकारी शिकायतकर्ता महिला अर्चना किशोर यावले (45, पलाश लाइन) ने सिटी कोतवाली में लिखाई है.
वे आर्वी जाने के लिए एसटी बस में चढ रही थी. इस समय उनकी कपडे की थैली में एक पर्स थी. बस में बैठने पर उन्होंने थैली खोली, तो उन्हें छोटी पर्स खुला हुआ नजर आया. जिसमें 25 ग्राम सोने की पोत और 4 हजार रुपए कैश थे. पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. यह भी चर्चा है कि, त्यौहारों के सीजन में बस स्थानक पर चोरों का आतंक बढ गया है.