अमरावतीमहाराष्ट्र

आभूषण लूटनेवाला आरोपी गिरफ्तार

एलसीबी के दल ने नागपुर से दबोचा

अमरावती/दि. 4– दर्यापुर के साईनगर में रहनेवाले महिला के घर जाकर उससे 64 हजार 235 रुपए के आभूषण लूटनेवाले आरोपी को स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने 2 जुलाई को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए आरोपी का नाम दर्यापुर के आनंदनगर निवासी विक्की उर्फ राहुल भानुदास तायडे है.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर के साईनगर निवासी नलिनी साहेबराव खाडे (55) नामक महिला के पति ने विक्की उर्फ राहुल को घर दुरुस्ती का काम दिया था. इस कारण नलिनी उसे पहचानती थी. 26 मई को सुबह विक्की उसके घर पहुंचा. विक्की ने घर पहुंचते ही नलिनी के गले से 64 हजार 235 रुपए के आभूषण झपट लिए और पलायन कर गया. इस प्रकरण में नलिनी की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. ग्रामीण अपराध शाखा का दल भी इस मामले की जांच कर रहा था. जांच के दौरान आरोपी नागपुर के कलमना में एक निर्माणकार्य स्थल पर मजदूरी का काम करता रहने की जानकारी मिली. इस आधार पर पुलिस के दल ने नागपुर पहुंचकर विक्की उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया. जांच में उसने घटना की कबूली दी. यह कार्रवाई एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय शिंदे, त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सैयद अजमत, सुधीर बावने, नीलेश डांगोरे, दिनेश कनोजिया, रितेश वानखडे, चेतन गुल्हाने, अक्षय शेलके के दल ने की.

Related Articles

Back to top button