अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस जमादार और शिक्षक के घर से 14 लाख रुपए के आभूषण चोरी

अब शातीर चोरों ने विरान स्थलों को बनाया निशाना

* चांगापुर की इस घटना में एक गिरफ्तार, एक फरार
अमरावती /दि.17– चांगापुर में रहने वाले एक पुलिस हेडकांस्टेबल और शिक्षक के घर में सेंध लगाकर शातीर चारों ने करीबन 13 लाख 99 हजार रुपए मूल्य के 835 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण और 28 हजार रुपए नकद उडा लिये. 12 से 13 फरवरी के दौरान यह घटना घटित हुई. इस कारण अब शातीर चोरों ने चांगापुर जैसे बाहरी और विरान स्थलों को निशाना बनाया दिखाई देता है.
क्राइम ब्रांच युनिट-1 के दल ने इन दोनों चोरी की घटनाओ का पर्दाफाश किया है. 14 फरवरी को अभिषेक साहू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने चांगापुर की इन दोनों घटनाओं की कबूली दी है. चोरी का माल फरार आरोपी के पास रहने की जानकारी अभिषेक ने दी है. क्राइम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार आरोपी और जो आभूषण सराफा व्यापारी को बेचे, उस व्यवसायी का नाम गाडगे नगर पुलिस को दे दिया है.

* शिक्षक के घर से 147 ग्राम सोना चोरी
हिंगोली के शिक्षक रहे ऋषिकेश शर्मा का चांगापुर में घर है. वे और उसके माता-पिता हिंगोली में रहते शातीर चोर ने 12 से 13 फरवरी के दौरान उनके घर में सेंध लगाई. चोर ने घर में से 11.76 लाख रुपए मूल्य के 147 ग्राम सोने के आभूषण और 2 लाख 23 हजार रुपए मूल्य के 685 ग्राम चांदी के आभूषण उडा लिये. इस प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस ने 15 फरवरी की शाम शिकायत दर्ज की.

* पुलिस के घर में भी सेंध
12 से 13 फरवरी के दौरान ही पुलिस जमादार गजानन मस्के के चांगापुर के बंद मकान को निशाना बनाया गया. वहां से 28 हजार रुपए नकद और 2 हजार रुपए मूल्य का अन्य साहित्य चोरी किया गया. शातीर चोर ने इस मकान के सीसीटीवी कैमरे की भी तोडफोड की.

* क्राइम ब्रांच ने 14 फरवरी को पकडा आरोपी
– चांगापुर के मस्के के यहां हुई चोरी की जांच करते समय क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव ने 14 फरवरी को पुलिस रिकॉर्ड पर रहे आरोपी संतोष नगर निवासी अभिषेक साहू को गिरफ्तार किया.
– उससे पूछताछ जारी रहते जाधव को चांगापुर के ऋषिकेश शर्मा के घर भी चोरी होने की जानकारी मिली. पूछताछ के दौरान आरोपी अभिषेक साहू ने मस्के और शर्मा के यहां एक ही दिन चोरी करने की कबूली दी.
– साहू की कबूली के मुताबिक उसने दोनों सेंधमारी अपने दोस्त रतनगंज निवासी विशाल कराले के साथ मिलकर की रहने की जानकारी दी. चोरी का माल कराले के पास है, ऐसा साहू का कहना है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Back to top button