अमरावती /दि. 7– शहर के गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले वृंदावन कालोनी के एक महिला के घर से साढे तीन लाख रुपए के आभूषण चोरी होने की घटना से खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक संबंधित महिला ने अपने घर की अलमारी में 4 तोले वजन का हार, 5 ग्राम के कान के झुमके एक बॉक्स में रखे थे. इसकी कीमत साढे तीन लाख रुपए थी. सात दिन पूर्व उसने यह आभूषण देखे तब वह आलमारी में सुरक्षित थे. लेकिन गुरुवार 5 दिसंबर को फिर से देखने पर आभूषण गायब दिखाई दिए. महिला ने घर में आभूषणों की तलाश की लेकिन कहीं दिखाई न देने से मामले की शिकायत गाडगे नगर थाने में दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.