बस में बैठी महिला यात्री के 4.30 लाख रुपए के आभूषण चोरी
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक की घटना
अमरावती/दि. 7 – नागपुर बस में बैठी एक महिला की बैग से दो अज्ञात ने 4 लाख 30 हजार रुपए के सोने के आभूषण चुराए रहने की घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक परिसर में घटित हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक नागपुर के चतुर्थी पार्क कालोनी निवासी सुनीता रामेश्वर माकोडे (52) नामक महिला शुक्रवार 6 दिसंबर को शेगांव से नागपुर बस क्रमांक एमएच 40-वाय-5597 में पीछे की सीट पर बैठी थी. यह बस पैसेंजर उतारने के लिए पंचवटी बस स्टैंड पर रुकी तब 30 से 35 वर्ष की आयु के दो युवक नीचे उतरे. तब सुनीता माकोडे को संदेह हुआ और उसने अपनी बैग खलकर देखी तब उसमें से 40 ग्राम का मंगलसूत्र, 20 ग्राम का नेकलेस, 5 ग्राम के कान के झुमके, चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपए नकद सहित कुल 4 लाख 30 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. महिला ने तत्काल गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.