जज की कार से सवा पांच लाख के गहने पार
13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

अमरावती/दि.17- स्थानीय कांतानगर परिसर में रहनेवाले दिवानी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर रविंद्र नडगदल्ली की कार से उनकी पत्नी की करीब सवा पांच लाख रुपए के गहनों से भरी पर्स को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया. जिसे लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए गाडगे नगर पुलिस ने घर सामान शिफ्ट करनेवाली कंपनी के 13 लोगों को पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अब तक अमरावती में दिवानी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर के तौर पर कार्यरत रहनेवाले न्या. रविंद्र नडगदल्ली का हाल ही में सिंधुदुर्ग जिले में तबादला हुआ, ऐसे में उन्होंने घर के सामान की शिफ्टींग करने हेतु एक कंपनी का ट्रक बुलाया था. जिसमें 7 से 10 लोग सामान की पैकिंग व शिफ्टींग करने हेतु पहुंचे थे. इस दौरान न्या. नडगदल्ली की पत्नी ने करीब 5 लाख 24 हजार 500 रुपए मूल्य के गहनों से भरी पर्स को काले रंग की बैग के भीतर रखकर उसे अपनी कार क्रमांक एमएच-09/एफबी-2150 की पिछली सीट पर रखा था और यह कार अपार्टमेंट के सामने पार्किंग में खडी थी. परंतु कुछ समय बाद देखने पर कार की पिछली सीट से उक्त काले रंग की बैग नदारद दिखाई दी. ऐसे में न्या. नडगदल्ली की पत्नी ने तुरंत ही गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बीएनएस की धारा 305 के तहत अपराध दर्ज करते हुए गाडगे नगर पुलिस ने संदेह के आधार पर 13 लोगों को पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया है. मामले में जांच जारी है.