अमरावती

निजी यात्री बस में सफर कर रही महिला के पर्स से आभूषण चोरी

दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ दर्यापुर थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.30– दर्यापुर थाना क्षेत्र के कोकर्डा फाटा से साबले अस्पताल के दरमियान बुधवार को निजी यात्री बस से सफर कर रही महिला के पर्स से डेढ लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी जाने की घटना सामने आयी है. इस मामले में महिला की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार नई मुंबई के पनवेल में रहने वाली वर्षा दाखोडे 27 दिसंबर को अपनी बहन के घर दर्यापुर में शादी होने से 25 दिसंबर को परिवार के साथ काकर्डा में आयी थी. कोकर्डा से दर्यापुर आते समय वर्षा दाखोडे ने अपने गले में पहना सोने का मंगलसूत्र, कान के डोंगल, 10 ग्राम की वेल यह आभूषण निकालकर पर्स में रखे थे. 29 दिसंबर की दोपहर वर्षा दाखोडे अपने बेटे साथ कोकर्डा से दर्यापुर आने के लिए कोकर्डा फाटे पर खडी थी. अंजनगांव से मैक्झीमो यात्री वाहन आने पर वह गाडी में बैठकर दर्यापुर आने के लिए निकली. उसके ही पडोस में एक महिला बैठी हुई थी. वर्षा दाखोडे ने आभूषणों से भरी पर्स अपने पास रखकर बैठी थी. तभी वर्षा दाखोडे को फोन आया और वह फोन पर बाते करने लगी. इसी बीच यात्री वाहन में बैठी अन्य दो महिलाएं अंजनगांव टी पाँईंट के पास उतर गई. दर्यापुर बस स्टॉप पर वर्षा दाखोडे जब उतरी तो उसे पर्स की चेन खुली दिखाई दी. पर्स को छानने पर उसमें रखे 1 लाख 50 हजार रूपए मूल्य के आभूषण गायब दिखाई दिये. जिसके बाद वर्षा दाखोडे को निजी यात्री वाहन में अपने पडोस में बैठी दो महिलाओं पर शक हुआ और इन दो महिलाओं ने ही आभूूषणों पर हाथ साफ किया. जिसके बाद वर्षा दाखोडे ने दर्यापुर थाने में जाकर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दर्यापुर पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button