अमरावती-/दि.11 जिले में विगत पांच दिनों से चल रही झमाझम बारिश का सर्वाधिक असर वरूड तहसील में देखा जा रहा है. जहां पर विगत रविवार को पूरा दिन बारिश ने कहर ढाया था. वहीं अब एक बार फिर वरूड तहसील में जमकर बारिश हुई है. जिसके चलते कई इलाके दोबारा जलमग्न हो गये है. क्योंकि नदी-नालों का पानी मकानों व दुकानों सहित खेतों में जा घुसा है. ऐसे में वरूड तहसील के कई इलाकों में जलजमाववाले हालात है. जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हर ओर पानी जमा रहने के चलते वरूड तहसील के कई ग्रामीण इलाकों का एक-दूसरे से आपसी संपर्क टूट गया है. ऐसे मेें हर कोई अपने-अपने घर में रहने के लिए मजबूर है. सभी स्कुल-कॉलेज बंद पडे है और जीवनावश्यक वस्तुएं मिलना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद है. कई लोगों ने अपने मकानों व दुकानों में मोटर पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन चूंकि हर ओर पानी ही पानी है. ऐसे में इस तरह के प्रयास का भी कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा वरूड सहित मोर्शी क्षेत्र में खेती-किसानी के नुकसान के साथ-साथ संतरा बागानों का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है और लगातार हो रही बारिश की वजह से संतरे के फल पेड से गलकर नीचे गिर पडे है.