अमरावतीफोटो

शहर में झमाझम, डेढ घंटे तक जमकर बरसा पानी

अमरावती– अब विदर्भ क्षेत्र में मान्सून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और आज सुबह शहर में चहुंओर झमाझम बारिश हुई, जो करीब एक घंटे तक चलती रही. इस बारिश के चलते पारा तेजी से नीचे लुढका और वातावरण काफी हद तक सर्द हो गया. मान्सून की इस पहली बारिश ने शहर में मनपा द्वारा मान्सून पूर्व कामों को लेकर किये गये दावों की पोल भी खोल दी, क्योेेंकि महज एक से सवा घंटे तक चली इस बारिश की वजह से शहर में कई स्थानों पर जलजमाव वाली स्थिति बन गई. वहीं मान्सून का आगमन होते ही झमाझम बारिश होने के चलते अब तक चिंतीत दिखाई दे रहे किसानों में हर्ष व आनंद का माहौल देखा जा रहा है.

Back to top button