अमरावतीमहाराष्ट्र

जान्हवी आत्महत्या, तीनों अध्यापिका की जमानत अर्जी

परसों 4 को सुनवाई

* कोर्ट ने मांगा पुलिस का ‘से’
अमरावती/दि.2– शहर के समाजमन को हिलाकर रख देनेवाले जान्हवी सुजीत राठोड आत्महत्या प्रकरण में अभिभावकों द्बारा पुलिस आयुक्त से की गई मार्मिक गुहार के बाद खोलापुरी गेट पुलिस को निर्देश दिए गये और स्कॉलर्स कॉन्वेंट की प्रधान अध्यापिका और जान्हवी की क्लास टीचर सहित तीन के विरूध्द आत्महत्या के लिए विवश करने की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने सुजीत राठोड की शिकायत पर दफा 306, 34 और शिक्षा का अधिकार, कानून की धारा 17 के तहत तीन महिलाओं को नामजद किया है. तीनों अध्यापिका द्वारा अग्रीम जमानत की याचिका अदालत में दायर की गई है. जिस पर परसों 4 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. खबर है कि, कोर्ट ने पुलिस का ‘से’ मांगा है.

उल्लेखनीय है कि 13 वर्ष की जान्हवी बडनेरा रोड पर दशहरा मैदान से सटे स्कॉलर्स कान्वेंट शाला में कक्षा 8 वीं की छात्रा थी. उसकी संस्कृत विषय की परीक्षा दौरा कथित नकल के मामले पर अध्यापिका द्बारा शाला में कथित रूप से प्रताडित किए जाने से जान्हवी ने निराश होकर पुष्पक कॉलोनी की उंची इमारत से छलांग लगाकर जान दे दी. दिन दहाडे दोपहर 12 बजे के दरमियान हुई घटना में अमरावती के लोगों को सन्न कर दिया.

Related Articles

Back to top button