आर्थिक बिड को अभी इंतजार
अमरावती/दि.2- मनपा प्रशासक राज में सफाई ठेके को झोन निहाय किए जाने के निर्णय पर गत सप्ताह 18 निविदाएं मनपा को प्राप्त हुई है, जिसे टेक्निकल बिड़ कहा जाता है. इसमें ठेकेदार के योग्यतानुसार कागजात की तस्दीक मनपा प्रशासन करता है. उपरांत फाइनांशियल बिड खोली जाती है. उससे पहले दूसरी बिड के लिए योग्य ठेकेदार की घोषणा होती है.
उपायुक्त सीमा नैताम ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि अधिकारी छुट्टी पर होने से प्राप्त निविदा की कागजात की जांच का कार्य प्रलंबित हुआ है. इस कार्यवाही में अमूमन आठ-दस दिनों का समय लग सकता है. इसी प्रकार सफाई ठेकों की फायनांशियल बिड कब होगी, इस बारे में नैताम ने बताया कि 10 से 15 दिनों में यह प्रक्रिया होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि मनपा के प्रभागनिहाय सफाई ठेके की व्यवस्था को बदलते हुए झोन निहाय ठेके देने की नीति प्रशासक राज में अपनाई गई. मनपा की नई नीति का एक दर्जन से अधिक ठेकेदारों ने विरोध कर मामला कोर्ट तक खींचा था. मगर मनपा की दलीलों के कारण कोर्ट ने ठेकेदारों की अर्जी पिछले सप्ताह ठुकरा दी. जिससे सफाई ठेके का काम आगे बढ़ाया जा रहा है.