अमरावतीमहाराष्ट्र

‘झूलेलाल चालिहा महोत्सव’ 16 से

24 जुलाई तक मनाया जाएगा महोत्सव

* पूज्य समाधा आश्रम में संत, कथा वाचक, भजन मंडली की रहेगी उपस्थिति
अमरावती/दि.13– पूज्य सदगुरु 1008 स्वामी शिवभजन महाराज की कृपा से व पीठाधीश्वर सदगुरु 108 नारायण भजन महाराज के आशीर्वाद से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूज्य उदासीन समाधा आश्रम में सिंधी समाज के ईष्टदेवता झूलेलाल साईं का चालिहा साहिब महोत्सव बडी धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. चालिहा महोत्सव समाधा आश्रम की 5 वीं गादी के बाबा सदगुरु स्वामी गोविंद भजन महाराज की परंपरा से शुरु किया था. उस परंपरा को ब्रम्हलीन बाबा शिवभजन महाराज व वर्तमान पीठाधीश्वर बाबा नारायण भजन स्वामी ने आज भी कायम रखा है. इसी परंपरा के साथ पूज्य उदासीन समाधा आश्रम में 16 जुलाई से 24 अगस्त तक झूलेलाल साईं चालिहा महोत्सव मनाया जाएगा.
स्थानीय दरोगा प्लॉट स्थित पूज्य उदासीन समाधा आश्रम में कई संत, कथावाचक, भजन मंडली उपस्थित रहेगी. 16 जुलाई को सुबह 9.30 बजे श्री श्रीमद् भागवत महापुराण पाठ आरंभ होगा. हर दिन सुबह 8 से 10 बजे तक आसा दी वार का पाठ, पंजडा साहेब, सत्संग व आरती की जाएगी. शाम 6.30 बजे से सुखमणी साहिब का पाठ व मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की जाएगी. पश्चात रात 8 बजे आरती होगी. 40 दिनों तक चलनेवाले कार्यक्रम में भोपाल के तुलसीदास महाराज, बडनेरा के रामबाबा महाराज समेत अन्य संतगण प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा समाधा आश्रम की ओर से भक्तों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दंत चिकित्सा, नेत्र जांच, शुगर कैम्प, अस्थिरोग, चर्मरोग शिविर जैसे शिविरों का समावेश होगा. आगामी 40 दिनों तक चलनेवाले झूलेलाल साईं चालिहा महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध पूज्य उदासीन समाधा आश्रम परिवार ने किया है.

Related Articles

Back to top button