अमरावतीमहाराष्ट्र

16 मार्च से झूलेलाल जयंती महोत्सव

जोर- शोर से तैयारियां शुरू

* विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/ दि. 8- सिंधी समाज बंधुओं के इष्ट देवता श्री झुलेलाल जयंती महोत्सव का आयोजन 16 मार्च से किया जा रहा है. जिसमें 6 अप्रैल तक विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पिछले 28 वर्षो से शहर में सिंधी समाज का यह सर्वोच्च पर्व चैट्रीचंड इष्ट देवता श्री झूलेलाल की जयंती मनानेवाले पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के झूलेलाल महोत्सव समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है. जयंती महोत्सव की तैयारियां जोर- शोर से की जा रही है.
झूलेलाल जयंती महोत्सव के अध्यक्ष ब्रम्हानंद वलेचा की अध्यक्षता में इस साल महिला, पुरूष, युवक और युवतियों के लिए विविध नये-नये उपक्रमों का आयोजन किया जायेगा. 16 से 6 अप्रैल तक सिंधी कैम्प क्षेत्र में स्थित संत कंवरराम प्रांगण में आयोजित होनेवाले इस जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत रविवार 16 मार्च को सुबह 8 बजे बैडमिंटन स्पर्धा से होगी, जिसमें सहभाग लेने समाज की महिला और पुरूषों से माणिक वाधवानी से संपर्क करने की अपील की गई है. वही महोत्सव समिति अध्यक्ष ब्रम्हानंद वलेचा, महासचिव संजय नागदेव, कोषाध्यक्ष नरेंद्र भाटिया, सहकोषाध्यक्ष अलकेश कृपलानी, उपाध्यक्ष रामचंद्र आहूजा, महेश गलानी, महेश मनवानी, अनिल परयानी, नंद अलीम चंदानी, धमन राजपाल, वासुदेव आनंदानी, मनोहर मोटवानी, जगदीश रायकेश, अमर कुकरेजा, सचिव रवि मेठानी, दीपक जाधवानी, सनी जसमतिया, विजय आहूजा, कैलाश जेठानी, मुकेश फूलवानी, प्रकाश कावना, राजकुमार डोडेजा सहित पदाधिकारियों ने जयंती महोत्सव में सहभाग लेने का आग्रह किया है.

17 मार्च से महिला क्रिकेट स्पर्धा
झूलेलाल जयंती महोत्सव के दौरान सोमवार 17 मार्च से 19 मार्च तक महिलाओं के लिए शाम 5 बजे टर्फ क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन और रात में वॉलीबॉल स्पर्धा, 20 मार्च को शाम 7 बजे महिलाओं के लिए संगीत कुर्सी, खो-खो, स्लो साइकिल स्पर्धा शुक्रवार 21 मार्च को मातृ-पितृ पूजन, शनिवार 22 मार्च को ‘सिंधीयत जा गुल’ नाट्य कार्यक्रम रविवार 23 मार्च को सुबह 9 बजे कैरम व शतरंज स्पर्धा, सुबह 11 बजे सुदृढ बालक स्पर्धा और गरबा रास का आयोजन किया गया है.

* 25 मार्च को ‘बाबल प्यारो जलगांव वालो’
मंगलवार 25 मार्च को मिमिक्री कार्यक्रम ‘बाबल प्यारो जलगांव वालो’, बुधवार 26 मार्च को सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर और शाम को ‘जर्नी ऑफ सिंधीज’ समाज के विकास का आलेख कार्यक्रम गुरूवार 27 मार्च को ‘रिश्ते और रंग’ कार्यक्रम तथा शुक्रवार 28 मार्च को टैलेंट हंट, शनिवार 29 मार्च को शाम 6 बजे रंगोली और सिंधी प्रिंस स्पर्धा, मुख्य महोत्सव रविवार 30 मार्च को सुबह 9 बजे, भगवान झूलेलाल पूजन समारोह 10 बजे, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह 10.30 बजे, 1111 महिला और पुरूषों का महाआरती कार्यक्रम और 11 बजे प्रसाद वितरण होगा.

* 30 मार्च को चेट्रीचंड पर निकलेगी शोभायात्रा
रविवार 30 मार्च को शाम 4 बजे चेट्रीचंड पर सिंधी कैम्प रोड से शोभायात्रा निकाली जायेगी और जयंती महोत्सव का समापन 6 अप्रैल को शाम 6 बजे आनंद मेले के साथ होगा.

Back to top button