झुलेलाल जयंती उत्सव निमित्त ट्रेड एक्सिबिशन
साई झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन एवं महिला समिति का आयोजन
अमरावती/ दि.18 – साई झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन एवं महिला समिति व्दारा झुलेलाल जयंती महोत्सव- 2023 निमित्त 17 मार्च से कृष्णानगर के बजाज मंगल कार्यालय में ट्रेड एक्सिबिशन (महिला गृह उद्योग प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया है. यह प्रदर्शन आज शनिवार 18 मार्च की रात 8 बजे तक चलने वाली है.
इस महिला गृह उद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पूज्य डॉ. संतोष महाराज, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील, रामपुरी कैम्प पूज्य पंचायत के अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, विहिप के प्रांत सहधर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्रीकांत नानोटे, झुलेलाल जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश गंगवानी, महिला समिति सदस्य ज्योती ठाकुर, मेघा छाबडिया प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक पिंकी पारवानी ने किया. उन्होंने बताया कि सिंधी समाज में जो महिलाएं परिवार को संभालने के साथ अपने परिवार को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने के लिए घर में छोटा-मोटा व्यवसाय कर रही है. उनका उत्साह बढाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. उन्होंने समाज की महिलाओं से आह्वान किया कि, ऐसी प्रदर्शनी के अलावा पूरे वर्ष छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाली महिलाओं के घर से कुछ ना कुछ सामना की खरीदी करे. पूज्य संत डॉ. संतोष महाराज ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की. इसी तरह सहायक आयुक्त पूनम पाटील समेत अन्य अतिथिायों अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मीना दलवानी, लक्ष्मी गोधवानी, मंजू पिंजानी, रत्ना पारवानी, ज्योती ठाकुर, मेघा छाबडिया, काजल वरदानी, सरिता लुल्ला, नीतु आहुजा, रिया गंगवानी, किरण गोधवानी, भाविका पमनानी, कशिश गेमनानी, राखी ढोढाई, आशा भोजवानी, कंचन बुधवानी, दीपा शिवनानी, दिव्या शिवनानी, पिंकी पारवानी, एकता शोभानी, भारती आहुजा, भावना विधानी, मंजू गोधवानी, जिया बसंतवानी, भावना आहुजा, नीलम उदासी (प्रेमचंदानी), भारती पंजवानी, जया वासवानी, पायल रामरख्यानी, महक रामरख्यानी, कंचन कुकरेजा, प्रियंका वरदानी प्रयासरत है.