अमरावतीमहाराष्ट्र

कल 10 अप्रैल को झुलेलाल जयंती

सिंधी समाज के सभी मार्केट व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

अमरावती/दि.09– परसों 10 अप्रैल को संत श्री झुलेलाल जयंती है. इस अवसर पर आज झुलेलाल उत्सव समिति व सिंधी समाज की अलग-अलग पूज्य पंचायत की अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने एक पत्रकार परिषद लेकर आवाहन किया कि, 10 अप्रैल को झुलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान व मार्केट पूरी तरह बंद रहेंगे. दोपहर 4 बजे श्री झुलेलाल साईं की शोभायात्रा निकाली जाएगी.
आज की पत्रकार परिषद में डॉ. इंदरलाल गेमनानी, अध्यक्ष पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प, श्री प्रेमचंद कुकरेजा अध्यक्ष पूज्य पंचायत कंवरनगर, श्री ढालुमल साधवानी अध्यक्ष पूज्य पंचायत अनुपनगर, श्री चंदुमल बिल्दानी अध्यक्ष पूज्य पंचायत बडनेरा, श्री नंदलाल खत्री अध्यक्ष पूज्य पंचायत दस्तुरनगर, राजकुमार गुगाई अध्यक्ष झुलेलाल उत्सव समिति, बंटी पारवानी, महेशकुमार पिंजानी, रामबाबा मिराणी, कमलेश नावानी, मनोहर धामेचा, नरेश शिरवानी, पवन वासवानी, कैलाश दलवानी, डेटाराम हरवानी व गुड्डू लालवानी आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button