अमरावतीमहाराष्ट्र

झूलेलाल जयंती की शोभायात्रा रही शहर में आकर्षण का केंद्र…

अमरावती – अंबानगरी में बुधवार 10 अप्रैल को झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधुनगर और नेहरु मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में सजीव झांकी शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र थी. इस झांकी में राधा-कृष्ण, राम-लक्ष्मण-सीता, भगवान शिव, महाकाल, अयोध्या में नवनिर्मिती प्रभु श्रीराम और झूलेलाल साई की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही. साथ ही शोभायात्रा में ढोलपथक की धून पर शामिल भक्तगण झूम उठे थे.

Back to top button