अमरावती

हिंदू स्मशान भूमि में आरती कर झुलेलाल जयंती मनाई गई

समाजसेवी महेश मूलचंदानी मित्रमंडल का झुलेलाल जयंती के अवसर पर उपक्रम

अमरावती/२५ मार्च-शहर के गौरक्षण रोड स्थित हिन्दू श्मशान भ्ाूमि में वर्ष २०२० में झुलेलाल जयंती के दिवस सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झुलेलाल साई की मूर्ति समाजसेवी महेश मूलचंदानी मित्र मंडली द्वारा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से पंडित द्वारा विधिविधान पूर्वक स्थापना की गई थी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास व जय झुलेलाल के जयघोष के साथ पं. महेशलाल शर्मा के हाथो पूजा अर्चना कर झुलेलाल जयंती मनाई गई.
इस अवसर पर सर्वसन्मानिय हिन्दू श्मशान के अध्यक्ष ऍड. आर. बी. अटल की उपस्थिति व पूज्य पंचायतो व वरिष्ठों के सानिध्य में पूज्य पंचायत कंवरनगर अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूज्य पंचायत रामपुरी कैंप अध्यक्ष डॉ इंद्रलाल गेमनानी, पूर्व नगरसेवक श्रीचंद तेजवानी, मिलिंद बांबल, सिंधु नगर सेवा समिति के उपाध्यक्ष नानकराम मूलचंदानी, झूलेलाल सेवा मंडल के वीरभान पहुवानी, पूज्य समाधा आश्रम के वासुदेव बुधलानी, ड्रीमलैंड व्यापारी एसो. के अध्यक्ष वासुदेव कृष्णानी, संत कंवरधाम के लीलाराम कुकरेजा, संत बाबा आसुदराम समिति के सत्यवानदास चांदवानी, पूर्व अध्यापक संतोष जी अरोरा, पूज्य शदाणी दरबार के सहसचिव कैलाश बत्रा, झुलेलाल मंडल के अध्यक्ष राम मेंठाणी, मिलन्दमल जेसवानी, विशाल राजानी, संतोष सबलानी, राजेश शादी, ईश्वर गगलानी, रमेशलाल पंजापी, शंकर आहूजा, विजय खत्री, लक्ष्मण तलड़ा, राजू बोधानी, अजय बत्रा, कन्हैयालाल ढालवानी, मुकेश फेरवाणी, तीर्थदास बजाज, जुमनमल बजाज, विकास बुधलानी, राजकुमार राजदेव, मनोहर बजाज, सुजीत रायचंदानी, रवि बुधलानी, मोहित बजाज, मनोहर धामेचा, प्रवीण मोरवानी, सूरज बजाज, कुणाल सेवानी, अमन लालवानी व आयोजक टीम के महेश मूलचंदानी, अभिषेक पंजापी, वैभव बजाज व मित्र मंडली सहित समाजगण बड़ी मात्रा में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button