अमरावती/दि.24 – स्थानीय पूज्य पंचायत कंवर नगर के मागर्दर्शन में सिंध झुलेलाल सेवा मंडल, शिव नवदुर्गोत्सव मंडल तथा सिंधु नगर ब्वाईज ग्रुप द्बारा साईं झुलेलाल जयंती एवं चैट्रीचंड्र उत्सव के निमित्त गत रोज सिंधु नगर से कंवर नगर परिसर तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. सिंधु नगर प्रांगण से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा देशना नगर परिसर स्थित झुलेलाल धाम पर पहुंचकर समाप्त हुई. जहां पर विधि विधानपूर्वक झुलेलाल साईं का पूजन करते हुए इस रैली का समापन किया गया और सभी उपस्थितों में प्रसाद का वितरण हुआ.
इस आयोजन के तहत सबसे पहले शिव नवदुर्गोत्सव मंडल की स्कूटर रैली कंवर नगर चौक स्थित शिवमंदिर से निकली, बाद में झूलेलाल महोत्सव मंडल की पैदल यात्रा देशना नगर से निकली. पैदल यात्रा और बाइक रैली पहले सिंधु नगर पहुंची. वहां से सिंधु नगर ब्वॉयज ग्रुप की पैदल यात्रा बाइक रैली और पैदल यात्रा के साथ हो गई और यहां से एक भव्य शोभायात्रा सिंधु नगर ग्राउंड से निकली, जो अंबिका नगर, कंवर नगर, शिवमंदिर, वीआईपी अपार्टमेंट, बाबा हरदासराम सोसाइटी, बापू कॉलोनी, दीप नगर से होते हुए देशना नगर के झूलेलाल धाम पहुंची. वहां देर रात शोभायात्रा का समापन हुआ.
इस शोभायात्रा में सभी ने सिर पर भगवा फेटा, जय झूलेलाल की भगवा टोपी पहन रखी थी. बाइक रैली में दोपहिया वाहनों और कार पर भगवा झंडे लगाए गए थे. शोभायात्रा जिन क्षेत्रों से निकली वहां के परिसरवासियों ने उन पर फूलों का वर्षाव करते हुए स्वागत किया. आतिशबाजी और ढोलताशों पर बच्चों, बड़े-बूढ़ों ने दिल खोलकर नृत्य किया. छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों और जवानों तक सबमें अपार उत्साह नजर आया. एक साथ तीन रैली एक ही जगह पर आ पहुंचने से चारों ओर उत्साह का वातावरण नजर आया. साईं झूलेलाल के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा. शोभायात्रा में साईं झूलेलाल की 2 झांकियां मौजूद रहीं, अमर शहीद हेमू कालाणी की झांकी भी बनाई गई. यात्रा में आखिरी दो ट्रैक्टर पर राधा-कृष्ण बने कलाकार कृष्ण भजनों पर नृत्य कर रहे थे. शोभायात्रा में एक झांकी में झूलेलाल साईं को नाव में बैठा दिखाया गया. उनके साथ मां जी और अन्य किरदार भी दिखे. एक झांकी में साईं झूलेलाल के वेश में एक पुरुष रथ में सवार रहे. बीच में चल रही साईं की प्रतिमा का अनेकों ने पूजन किया.
शोभायात्रा में पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, उपाध्यक्ष शंकरलाल मंधान, संतोष सबलानी, राजेश शादी, बलदेव बजाज, सह सचिव मुकेश खत्री, विशाल राजाणी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सह कोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी, कार्यकारिणी सदस्य इंदरलाल दीपवाणी, जगदीश छतवानी सहित सर्वश्री अनिल नानवानी, अभिमन्यु नानवानी, घनश्याम बत्रा, जुमन बजाज, घनश्याम डेम्बला, चंदरलाल मखवानी, सुभाष खत्री, जयदेव कुकरेजा, विजय खत्री, मनीष झांबानी, अशोक हरवानी, भगवानदास कामदार, तीरथदास बजाज, मनोज आडवानी, दिलीप खत्री, रोशनलाल हबलानी, सुंदरदास नानवानी, होलचंद नानवानी, तरुण बुधवानी, राजेश हरवाणी, सुनील डेम्बला, जोधाराम खत्री, जयप्रकाश कुकरेजा, सुधीर रायचंदानी, राजेश खत्री, श्याम भूतड़ा, जगदीश दौलतानी, सुधीर रायचंद, महेश भूतड़ा, दीपक बजाज, संजय शादी, संजय सोजरानी, महेश बत्रा, सुरेश चंदवानी, सुरेश चंदवानी, जगदीश खत्री, राजा नानवानी, संजय खत्री, राकेश तलरेजा, मोहन केवलरमानी, इंदरलाल झांबानी, सुरेश बत्रा, प्रदीपकुमार प्रीतमवानी, सुधीर बजाज, संजय लालवानी, महेश मूलचंदानी, हरदास सावलानी, रमेशलाल कपूर, राजेश नानवानी, वीर केसवानी, ज्ञानचंद छतवानी, राम किंगरानी, अनिल डेम्बला, रमेश केवलरमानी, हरीश सोनी, मयूर झांबानी, हरीश बुधवानी, सुरेश मेहरा, कपिल बख्तार, विनोद खत्री, राजेश सोजरानी, जयदेव पोपटानी, दिलीप सावरा, सुरेश वाधवानी, शीतलदास शादी, विनोद नानवानी, महेश, प्रदीप हरवानी,शंकर हरवानी, श्याम खत्री, अशोक शादी, मुकेश बख्तार, राजेश बजाज, जितेंद्र नानवानी, राजकुमार बत्रा, बलदेवराम किंगरानी, किशोर कुकरेजा, शंकर हरवानी, मुकेश हरवानी, अनूप हरवानी, अजय सोजरानी, आशीष छतवानी के साथ ही कंवर नगर, नाशिककर प्लॉट, देशना नगर, सिंधु नगर आदि परिसर के सभी सिंधी समाज बांधव उपस्थित थे. जिनमें महिलाओं एवं छोटे बच्चों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही.
* जगह-जगह हुआ स्वागत
भव्य शोभायात्रा के दौरान अनेक संगठनों और ग्रुप द्वारा शोभायात्रा के मार्ग में प्रसाद और ठंडा शरबत बांटा गया. संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल की ओर से अध्यक्ष राजकुमार हरवानी, जगदीश छतवानी, नारायणदास कपूर, बारुमल बत्रा, गोर्धनदास गोविंदानी, मुकेश बत्रा, अमरलाल डेम्बला, कृष्णा यश बत्रा द्वारा यह सेवा दी गई.