कंवरनगर में धूमधाम के साथ मनायी जायेगी झुलेलाल जयंती
भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी
* पूज्य पंचायत कंवरनगर का आयोजन
अमरावती/दि.31– आगामी 2 अप्रैल को चैत्र प्रतिपदा की तिथी पर सिंधी समाज द्वारा बडी धूमधाम के साथ चेट्रीचंड्र का पर्व मनाने के साथ ही समाज के आराध्य भगवान झुलेलाल साईं का जयंती उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस उपलक्ष्य में पूज्य पंचायत कंवरनगर की अगुआई में कंवरनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा.
इस आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूज्य पंचायत कंवरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने बताया कि, इससे पहले कंवरनगर एवं आसपास के परिसरों में रहनेवाले सिंधी समाज बंधुओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग शोभायात्राएं निकाली जाती है. लेकिन इस बार पूज्य पंचायत कंवरनगर ने अपनी ओर से पहल करते हुए सभी को एकसाथ लाकर एक ही भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है. जिसका सभी समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया. ऐसे में अब 2 अप्रैल को शाम 6 बजे पूज्य पंचायत कंवरनगर की ओर से दरोगा प्लॉट स्थित पूज्य समाधा आश्रम से शोभायात्रा का प्रारंभ किया जायेगा, जो दरोगा प्लॉट से निकलकर कंवरनगर चौक परिसर में पहुचेंगी. जहां पर शिव दुर्गोत्सव मंडल तथा सिंधु नगर सेवा समिती द्वारा निकाले जानेवाले जुलुस इस मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो जायेंगे. जिससे इस शोभायात्रा को भव्य-दिव्य स्वरूप प्राप्त होगा. बैण्ड-बाजे, ढोल-ताशे व विभिन्न झांकियों के साथ ही घोडे व सुशोभित रथों से सजी यह शोभायात्रा कंवरनगर से निकलकर शिव मंदिर, हरदासराम कालोनी, प्रेमविहार कालोनी, नासिककर प्लॉट, किडस् केअर स्कुल परिसर, सिंधु नगर, देशना नगर व एसएसडी धाम होते हुए झुलेलाल धाम पहुचेंगी. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि-विधानपूर्वक समापन होगा. साथ ही यहां सभी भाविक समाजबंधुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही शोभायात्रा जारी रहते समय नगर भ्रमण के मार्ग पर जगह-जगह अल्पाहार व शीतपेयों के वितरण की व्यवस्था भी की जायेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने बताया कि, इस शोभायात्रा का प्रारंभ होने से पहले सर्वप्रथम भगवान साईं झुलेलाल की प्रतिमा और पूज्य बहराना साहिब की अखंड ज्योत का पूजन किया जायेगा. पश्चात इस अखंड ज्योत एवं साईं झूलेलाल की प्रतिमा को शोभायात्रा में शामिल सुशोभित रथ में आसीन किया जायेगा. साथ ही जब यह शोभायात्रा समाधा आश्रम से निकलकर कंवरनगर चौक परिसर में पहुचेंगी, तब वहां पर भव्य-दिव्य रोशनाई करने के साथ ही जबर्दस्त तरीके से आतिषबाजी भी की जायेगी.
* नये-पुराने पदाधिकारी व सदस्य सपत्नीक व सहपरिवार रहेंगे उपस्थित
इस समय पूज्य पंचायत कंवरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने यह भी बताया कि, आगामी 2 अप्रैल को चेट्रीचंड्र उत्सव एवं साईं झुलेलाल जयंती के अवसर पर निकाली जानेवाली भव्य-दिव्य शोभायात्रा में पूज्य पंचायत कंवरनगर के सभी नये व पुराने पदाधिकारी एवं पंचायत के सभी सदस्य सपत्नीक व सहपरिवार उपस्थित रहेंगे. साथ ही अपने-अपने प्रभागों के अधिक से अधिक समाजबंधुओं को इस शोभायात्रा में शामिल होने हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि इस शोभायात्रा का स्वरूप भव्य-दिव्य रहने के साथ-साथ ऐतिहासिक भी रहे.