अमरावतीमहाराष्ट्र

जुडवा नगरी में धूमधाम से मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती

तैयारियां जोरों पर

* झूलेलाल सेवा समिति का गठन
* अध्यक्ष पद पर जितेंद्र खत्री, उपाध्यक्ष बने मयूर रेवलानी
* सचिव के रूप में संजय खत्री की नियुक्ति
परतवाडा/दि.28-चेटीचंड्र सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल साई की जयंती के रूप में सर्वत्र बडे धूमधाम से हर वर्ष मनाया जाता है, भगवान झूलेलाल साई को वरुण देवता का अवतार माना जाता है. चेटीचंड्र का पर्व सत्य, अहिंसा, भाईचारे, प्रेम का संदेश देता है. जो आज भी सिंधी समाज के मूल जीवन मूल्यों में शामिल है. जुडवा नगरी में भी इष्ट देवता झूलेलाल साई की जयंती पर प्रतिवर्ष रंगारंग कार्यक्रम कर खुशियां मनाई जाती है. प्रतिवर्ष झूलेलाल सेवा समिति का अध्यक्ष व कार्यकारिणी समाज बैठक में सर्वसम्मति से नियुक्त किया जाता है. इस श्रृंखला में इस वर्ष भी अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र खत्री, सचिव संजय खत्री, उपाध्यक्ष मयूर रेवलानी को नियुक्त किया गया, नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र खत्री ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 28, 29, 30 तारीख को प्रभात फेरी सुबह 6 बजे तथा पल्लव साहिब आरती होगी. 29 को आनंद मेला, 30 मार्च यानी झूलेलाल जयंती के दिन सुबह 10 बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया है. दोपहर 1 बजे बहिराणा साहिब, पूजा, अर्चना व 3 बजे भव्य शोभायात्रा राजा वीर झूलेलाल मंदिर से लेकर मार्केट होती हुई कंवर नगर से गणेश नगर में शाम को समाप्त होकर लंगर प्रसाद का समस्त समाज बंधुओं के लिए वहां आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम की तैयारी में अध्यक्ष जितेंद्र खत्री, उपाध्यक्ष मयूर रेवलानी, सचिव संजय खत्री, निखिल थदानी, विजय थावानी, रूपेश शामदासानी, नितिन काकानी, पंकज काकानी, योगेश शामदासानी, नरेश मोटवानी, रतन खत्री, करण रेवलानी, सागर थदानी, महेश आहूजा, मोहन धीरवानी, तब्बू रेवलानी, विजय ज्ञानचंदानी, राहुल शामदासानी, अजय धामेचा, अमृतवेला ट्रस्ट व झूलेलाल सेवा समिति जुटे है.

प्रभात फेरी, बाइक रैली सहित अनेक आयोजन
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रभात फेरी, बाइक रैली, पूज्य बहिराना साहिब, भव्य शोभायात्रा, लंगर आनंद मेला आदि अनेकों कार्यक्रमों का समाज बंधुओं के लिए आयोजन किया गया है. सभी से अनुरोध है कि कार्यक्रम में बढ-चढकर हिस्सा लेकर कार्यक्रम का आनंद लें. और अपने इष्ट देवता झूलेलाल साई का इस रूप में आशीर्वाद लें.
-जितेंद्र खत्री, अध्यक्ष

सेवा कार्यों से जुडना अद्भुत अनुभव
झूलेलाल जयंती का पर्व हर वर्ष बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है. और क्यों ना हो इष्ट देवता की जयंती में सेवा कार्यों से जुडना तो अपना एक अनोखा अद्भुत अनुभव होता है.
– मयूर रेवलानी, उपाध्यक्ष

उत्सुकता बरकरार
हर साल झूलेलाल भगवान की जयंती बडे ही धूमधाम से मनाई जाती है, जिसकी यादें पूरे वर्ष मधुरता घोलती हैं और इष्टदेवता झूलेलाल साई के आशीर्वाद से पूरे वर्ष कार्य संपन्न होते हैं. इस वर्ष भी यह उत्सुकता बरकरार है.
– संजय खत्री, सचिव

 

Back to top button