अमरावतीमहाराष्ट्र

झूूलेलाल प्रापर्टी ब्रोकर असो. गठित

मोटवानी अध्यक्ष, हरवानी उपाध्यक्ष, मोहनानी सचिव

* शामलाल रावलानी, मोतीराम मनोजा ,हरिश सुदानी, राजकुमार दुर्गई का सत्कार
अमरावती/ दि.26 -झूलेलाल प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन अमरावती की कार्यकारिणी दस्तुर नगर के समाज मंदिर में जाहिर की गई. 10 मार्च को रामपुरी कैम्प बजाज धर्मशाला में ब्रोकरो की मीटिंग हुई थी. जिसमें एकमत से असोसिएशन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया और 17 मार्च को कवरनगर सेवा मंडल में दूसरी मीटिंग हुई उसमें भी सभी ने सहमति दी. 24 मार्च को दस्तुर नगर के समाज मंदिर में कार्यकारिणी गठित की गई. जिसमें सिलकेट कमिटी ने 11 लोगों की कार्यकारिणी बनाई. जिसमें अध्यक्ष जीतू मोटवानी, उपाध्यक्ष प्रदीप हरवानी, उपाध्यक्ष संजय पमनानी, उपाध्यक्ष सुरेश शादी, सचिव शिवकुमार मोहनानी, सहसचिव मुकेश लालवानी, कोषाध्यक्ष मनोज पोपटानी, सहकोषाध्यक्ष संजय शादी, जनसंपर्क अनिल खत्री, प्रकाश भूतडा, सदस्य राजेश नथानी को बनाया गया है. कार्यक्रम की शुरूआत झूलेलाल के तैलचित्र पर मालार्पण से हुई. साथ ही पूज्य पंचायत के शमनलाल खत्री प्रकाश लाल नथानी,हरिश कापडिया , संतोष नथानी, रिषि खत्री, राजकुमार खत्री, नानकराम नेभनानी, बलदेव बजाज, श्रीचंद तेजवानी, रामचंद्र पिजानी उपस्थित थे.
* मनोजा, रावलानी, दुगई का सत्कार
शामलाल रावलानी, मोतीराम मनोजा ,हरिश सुदानी, राजकुमार दुर्गई का सत्कार किया गया. इस अवसर पर दिनेश दिवान, संजय भागवानी, जबन अरोडा, संजय मतानी, चिराग खत्री, विनोद घुडियाल, सुधीर तलरेजा, आसनदास हेमनानी, सुरेश छबलानी, नरेश बोधानी, महेश खट्टर, प्रकाश माखीजा, सुरेश थावरानी, जय रामरखानी, हरिश नागवानी, प्रकाश मनोजा, मुकेश मनोजा, हरिश दलवानी, शकर पमनानी, दिनेश हरवानी, रोशन बख्तार, किशोर छाबडा, अजय सोजरानी, गुड्डू लालवानी, गोपाल भाई, अश्विन डेबला, मनोहर झाबानी, मनोज दासवानी, अनिल केवलरामानी, मनीष राजानी, सुरश मोहनानी, विरभान झाबानी, समाज के रिश्तों पर यह असोसिएशन रामपुरी कंवरनगर दस्तुर नगर बडनेरा के समाज सेवा करनेवालों की समिति बनाकर रिश्तों पर काम करेगी. इसकी जानकारी भी दी गई. 15 दिन बाद रामपुरी कैम्प से शुरूआत होगी. कार्यकारिणी का रजिस्टर किया जाएगा. कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 साल ही रहेगा. सभी ब्रोकरों को रेरा सर्टीफिकेट बनाकर दिए जायंगे.

 

Related Articles

Back to top button