मंत्रोच्चारण के साथ झूलेलाल साईं का दुग्धाभिषेक
हिंदू मोक्षधाम में जनसेवक महेश मूलचंदानी मित्रपरिवार व समाज का आयोजन

अमरावती/दि.4-हिंदू मोक्षधाम में कोरोना काल के दौरान जुलाई 2020 को झूलेलाल साईं की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसकाप्रतिवर्ष विधिविधान के साथ पूजन किया जा रहा है. इस वर्ष झुलेलाल साईं जयंती के उपलक्ष्य में जनसेवक महेश मूलचंदानीमित्रपरिवार और समाज द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ रविवार 30 मार्च को साई प्रतिमा का दुग्धाभिषेक और पूजन किया गया. गु ढ़ी पाड़वा, चेट्रीचंड, झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 10 बजे आयोजित इस समारोह में पंडित महेश शर्मा ने सभी विधियां पूर्ण करवाई. हिंदू मोक्षधाम परिसर में झूलेलाल साईं की मूर्ति रखने वाली यह देश की दूसरी श्मशान भूमि है. देश का पहला मोक्षधाम राजकोट, गुजरात में है. हिंदू मोक्षधाम में सभी 33 देवी देवताओं की प्रतिमा थी. लेकिन सिंधी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल साईं की प्रतिमा नहीं थी. महेश मूलचंदानी ने संकल्प लेकर समाज के नानकराम आहूजा, अभिषेक पंजापी, विशाल राजानी, वैभव बजाज, मनीष झाबानी व सिंधी समाज की सभी पूज्य पंचायतों के बीच यह बात रखी. समाज के वरिष्ठ नानकराम आहूजा और अजय बत्रा से मिलकर, हिंदू मोक्षधाम के अध्यक्ष एड. आर.बी. अटल को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा, जिसके परिणामस्वरूप आज यहां 34 देवताओं क मूर्तियां हो गई हैं, जिनमें साईं झूलेलाल का भी समावेश है. कार्यक्रम में हिंदू मोक्षधाम के अध्यक्ष एड. आर.बी. अटल, पूज्यपंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूज्य पंचायत रामपुरी केम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, पूज्य समाधा आश्रम से नानकराम मूलचंदानी, अनिल गेरडा, विशाल राजानी, एस एस डी धाम से शंकरलाल बत्रा, संतोष सबलानी, लूंडुराम किंगरानी, रोशन लाल हबलानी, शिक्षक संतोष अरोरा, राजेश शादी, जनसेवक महेश मूलचंदानी, अभिषेक पंजापी, वैभव बजाज, पूज्य समाधा आश्रम के वासुदेव बुधलानी, राजू बोधानी, अनिल तरडेजा, सिंधु नगर सेवा समिति के उपाध्यक्ष नानकराम मूलचंदानी, झूलेलाल सेवा मंडल के वीरभान पहुवानी, शंकर आहूजा, विजय खत्री, लक्ष्मण तलड़ा, किशोर गगलानी, रमेशलाल पंजापी, पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी, बिजीलैंड के सचालक रमेश खत्री, ड्रीम्जलैंड व्यापारीएसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव क्रिश्वानी, राजू राजदेव, , मनोहर धामेचा, जुम्मनलाल बजाज, संत कंवरराम धाम के लीलाराम कुकरेजा और अजय बत्रा, संत बाबा आसुदाराम समिति के सत्यवानदास चांदवानी, तीरथदास बजाज, पूर्व शिक्षक संतोष अरोरा, पूज्य शदाणी दरबार के सहसचिव कैलाश बत्रा, मुकेश फेरवानी, सदु पुंशी, मिलनमल जेसवानी, सुनील शादी, पीयूष लालवानी, विजय देवानी, अशोक जैसवानी, सूरज आहूजा, कन्हैयालाल धारवानी, सिंधु नगर बॉइज ग्र ुप के विकास बुधलानी, मनोहर बजाज, सुजीत रायचंदानी, रवि बुधलानी, मोहित बजाज, प्रवीण मोरवानी, अंकुश गोयंका, राहुल बजाज, महेंद्र तुदलायत, सुमित केवलरमानी, किशोर पिवाल, मयूर मोटवानी, प्रतीक हबलानी, महेश छाबड़ा, मनीष झांबानी, संजय कावना, गिरीश अरोरा, सूरज बजाज, कुनाल सेवानी, अमन लालवानी आदि उपस्थित रहे.