झुनका भाकर केंद्र से गांजे की बिक्री करनेवाला धरा गया
1 लाख 30 हजार रुपए मूल्य का गांजा जब्त
* गाडगे नगर थाना क्षेत्र के वेलकम टी पाइंट की घटना
अमरावती/दि.22- गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले मोर्शी रोड स्थित वेलकम टी पाइंट के वैष्णवी झुनका भाकर केंद्र में पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने छापा मारकर 1 लाख 30 हजार रुपए मूल्य का 10 किलो 855 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष दल के उपनिरीक्षक गजानन राजमल्लू, जवान सुनील लासुरकर, विनय मोहोड, जहीर शेख, अतुल संभे, राहुल ढेंंगेकर, विनोद काटकर, सागर ठाकरे को रविवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान जानकारी मिली की, योगीराज नगर रहाटगांव निवासी अविनाश रामकृष्ण डकरे (54) नामक व्यक्ति मोर्शी रोेड स्थित वेलकम टी पाइंट के वैष्णवी झुनका भाकर नामक दुकान से गांजे की चिल्लर बिक्री करता है. इस जानकारी के आधार पर सीपी के विशेष दल ने जब वहां छापा मारकर तलाशी ली. तब दुकान के काउंटर के पास एक कपडे की थैली दिखाई दी. उसमें भारी मात्रा में गांजा दिखाई दिया. 10 किलो 855 ग्राम इस गांजे की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जाती है. विशेष दल ने आरोपी को कब्जे में लेकर उसके पास से एक मोबाइल और नकद 700 रुपए भी जब्त कर लिए है. आरोपी के खिलाफ गाडगेनगर थाने में धारा 20, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.