जीजा का हत्यारा साला गुजरात से गिरफ्तार
वलगांव झोपडपट्टी में पार्टी के समय बल्लम से किया था हमला
* दो आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
अमरावती/ दि.8– वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के सिक्कची रिसोड परिसर में कच्ची झोपडी बनाकर रह रहे जीजा के घर साला और उसके दोस्त पार्टी मनाने के लिए गए थे. रात को भोजन करते वक्त हुए विवाद में साले और उसके दोस्तों ने जीजा के साथ विवाद करते हुए वहां रखी बल्लम से सीने पर वार कर कन्हैया पवार नामक जीजा की हत्या कर डाली. तब से आरोपी फरार थे. उनके निवास अस्थायी होने के कारण पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा था. उसके लिए वलगांव पुलिस के दो और अपराध शाखा पुलिस का एक दल तहकीकात में जुटा था. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्यारे साले किसना शंकर उर्फ नाना भोसले को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
किसना शंकर उर्फ नाना भोसले (33, दशहरा मैदान, झोपडपट्टी) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी साले का नाम है. इसके अलावा बिसन रघुनाथ शिंदे व राजेश रघुनाथ शिंदे यह अन्य दो फरार हत्यारे आरोपियों के नाम हैं. कन्हैया शंकर पवार (31,अकोट, ह.मु. वलगांव मार्ग सिकची रिसोर्ट परिसर झोपडपट्टी) यह हमले में मरने वाले व्यक्ति का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 20 फरवरी को किसना भोसले उसके दो दोस्तों को लेकर उसके जीजा कन्हैया पवार के घर गया. सभी ने जमकर शराब पी. पार्टी के बाद वे लोग भोजन करने बैठे. इस बीच किसी बात को लेकर उनके बीच बहस छिडी. बहस विवाद में तब्दील हुई. वे एक दूसरे को गालियां देने लगे. मामला इतना अधिक बिगड गया कि, किसना भोसले ने पास में रखी बल्लम से कन्हैया के सिने पर वार कर दिया. जिसके चलते कन्हैया पवार की मौत हो गई. तीनों आरोपी भागने में सफल रहे. इस मामले में पहले दो ही आरोपियों का नाम आ रहा था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किये. आरोपियों की तलाश में वलगांव पुलिस के 2 और अपराध शाखा पुलिस का 1 ऐसे 3 दल तैयार किये. आरोपियों की मुंबई की दिशा में तलाश के लिए रवाना होते समय पुलिस को भनक लगी की आरोपी नागपुर की दिशा में गए. उनकी नागपुर में भी छानबीन की गई. मगर कोई पता नहीं चला. तब से लगातार पुलिस आरोपियों की खोज कर रही थी. इस दोैरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने गुजरात जाकर स्थायी पुलिस की सहायता से जाल बिछाया और आरोपी किसना शंकर उर्फ नाना भोसले को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जबकि दो आरोपी भाई फिलहाल फरार है. पुलिस ने बताया कि, आरोपी घुमंतुक जमाती के होने के कारण उनके स्थायी मकान नहीं होते. वे कच्चे पालपरदे की झोपडी बनाकर रहते हेै. जिसके कारण उनकी खोज करना काफी दिक्कतभरा होता है. फिर भी जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया हैं.