* 21 दिसंबर को स्पष्ट होगा चित्र
अमरावती/दि.15– सहकार क्षेत्र की महत्वपूर्ण वित्तिय संस्था के रुप में पहचानी जाती जिजाऊ कमर्शियल को-ऑप. बैंक के संचालक मंडल का चुनाव निर्विरोध नहीं होगा. बैंक की यह परंपरा इस बार खंडित हो रही है. निवर्तमान अध्यक्ष इंजी. अविनाश कोठाले और पूर्व अध्यक्ष तथा संस्थापक संचालक अरविंद गावंडे ने एक दूसरे के विरुद्ध उम्मीदवार खडे किए हैं. तथापि उम्मीदवारी पीछे लेने की समयसीमा 20 दिसंबर तक है अत: चुनाव की संपूर्ण तस्वीर 21 तारीख को स्पष्ट होगी. निवर्तमान उपाध्यक्ष राजेंद्र जाधव की उम्मीदवारी पर सहकार आयुक्त एक-दो दिनों में फैसला देने वाले हैं. चुनाव अधिकारी ने आक्षेप के बाद उनका नामांकन अवैध करार दिया था.
* 73 प्रत्याशी उतरे मैदान में
जिजाऊ बैंक के 15 सदस्यीय संचालक मंडल हेतु 73 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. 6700 वोटर्स संचालकों का चुनाव करेंगे. 31 दिसंबर को मतदान कराया जा सकता है. मतदान पश्चात काउंटिंग कर नतीजे घोषित होंगे. 20 दिसंबर तक नाम पीछे लिए जा सकते हैं. इसलिए स्पष्ट है कि दोनों पैनल को 10 दिनों का समय चुनाव प्रचार हेतु मिलने वाला है. निवर्तमान अध्यक्ष अविनाश कोठाले के जिजाऊ सहकार पैनल में राजेंद्र जाधव, प्रा. अनिल बंड, प्रदीप चौधरी, बबन आवारे, डॉ. गौरव विधले, श्रीकांत टेकाडे, डॉ. पल्लवी बारब्दे, डॉ. प्रतिभा विधले, प्रा. सुनील चाफले, प्रा. वावरे, विनोद कोरडे, प्रा. सुभाष देशमुख, एड. वासुदेव बुरंगे, रामेश्वर विधले, डॉ. सुरेंद्र दालू, नितिन डहाके, सुरेखा लुंगारे आदि में से रहेंगे. परिवर्तन पैनल के अरविंद गावंडे ने अपने समर्थकों की सभा ली. वे भी अध्यक्ष पद सहित संचालक मंडल चुनाव में उतरे हैं. महिलाओं के लिए 2, ओबीसी, एससीएसटी और वीजेएनटी के 1-1 संचालक पद आरक्षित है. 10 संचालक सामान्य वर्ग से चुने जाने हैं.