अमरावती

जिजाऊ बैंक की इमारत का 16 को लोकार्पण

एड. पुरुषोत्तम खेडेकर उद्घाटक

* सांसद बोंडे और नवनीत राणा, सुधीर सावंत, विजय घोगरे विशेष अतिथि
अमरावती/दि.12– जिजाऊ कमर्शियल को.ऑप बैंक की प्रशासकीय इमारत का लोकार्पण आगामी रविवार 16 अप्रैल को शाम 5 बजे मराठा सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष एड. पुरुषोत्तम खेडेकर के हस्ते एवं जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता और मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष विजय घोगरे की अध्यक्षता में होने जा रहा है. समारोह धर्मदाय कॉटन फंड समिति प्रांगण में होगा. इमारत वालकट कंपाऊंड परिसर में ही नवनिर्मित है.
इस मौके पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, नवनीत राणा, पूर्व सांसद ब्रिगेडियर सुधीर सावंत, विधायक सुलभाताई खोडके, यशोमती ठाकुर,प्रवीण पोटे,बच्चू कडू, रवि राणा, पूर्व विधायक और संस्थापक संचालक डॉ. सुनील देशमुख, राष्ट्रीय अध्यक्ष तामाजी पवार, जिला उपनिबंधक विनायक कहालेकर, पुसद बैंक के अध्यक्ष शरद मैंद, अर्जुनराव तनपुरे, मधुकरराव मेहकरे की उपस्थिति रहेगी. ऐसे ही बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, उपाध्यक्ष राजेन्द्र जाधव, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रा. अनिल बंड, बांधकाम समिति के प्रमुख प्रदीप चौधरी की भी विशेष उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम में सभी से उपस्थिति का आग्रह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन वानखडे तथा उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीष नाशिरकर ने किया है.
* आठ शाखाएं, 367 करोड़ की जमा पूंजी
जिजाऊ बैंक की मुख्य शाखा वालकट कंपाऊंड में स्थित है. इसके अलावा अकोला, नागपुर, यवतमाल और शहर में एवं जिले में कुल 8 शाखाएं कार्यरत है. पिछले वित्त वर्ष में बैंक के पास 367 करोड़ की जमापूंजी होने की जानकारी नितिन वानखडे ने दी और बताया कि बैंक का एनपीए 1 प्रतिशत से कम है. बैंक नफे में संचालित है. महिलाओं के लिए विशेष कर्ज योजना है. जिसमें केवल 9 प्रतिशत की दर से कर्ज उपलब्ध है. ऐसे ही बैंक में छत्रपति शिवाजी महाराज समृद्धि जमा योजना, राजर्षी शाहू स्मृति योजना एवं जिजाऊ सेविंग लिंक जमा योजना है. बैंक का संपूर्ण संचालक मंडल सुशिक्षित है. कोई इंजीनियर, कोई लॉ प्रोफेशनल तो कोई खेती बाड़ी विशेषज्ञ हैं.

Related Articles

Back to top button