जिजाउ बैंक का चुनाव 20 नवंबर के बाद
10 को जिजाउ सहित महात्मा फुले व आईटीआई पतसंस्था की अंतिम मतदाता सूची होगी प्रकाशित

अमरावती/दि.8– स्थानीय जिजाउ कमर्शियल को-ऑपरेटीव बैंक सहित महात्मा फुले व आईटीआई पतसंस्था की प्रारुप मतदाता सूची के पश्चात अंतिम मतदाता सूची आगामी 10 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद 11 दिन पश्चात यानि 20 नवंबर के बाद निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है. जिसके चलते दीपावली के बाद इन बैंकों में चुनावी धामधूम दिखाई देना शुरु हो जाएगा.
बता दें कि, सरकार ने चुनाव की प्रतिक्षा में रहने वाले सरकार क्षेत्र की सभी बैंकों व सोसायटियों के चुनाव को अब हरि झंडी दिखा दी है. जिले में जिजाउ बैंक सहित महात्मा फुले व मर्चंट बैंक के साथ ही पांच खरीदी-विक्री संस्था और 22 पतसंस्था में चुनाव कराए जाने की प्रतिक्षा चल रही है. ऐसे में इन सभी सहकारी संस्थाओं में नई मतदाता सूची घोषित करने का आदेश जारी किया गया. पहले चरण में जिजाउ बैंक सहित महात्मा फुले व आईटीआई पतसंस्था की मतदाता सूची प्राप्त होते ही उपनिबंधक कार्यालय से प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी. जिस पर प्राप्त हुए आपत्तियों व आक्षेपों का निपटारा करने के बाद 10 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. जिसके 11 दिन पश्चात यानि 21 नवंबर तक दोनों बैंकों व एक पतसंस्था में निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने का अनुमान है.