* जिजाऊ बैंक में मनाई राजमाता जिजाऊ जयंती
अमरावती/ दि.20– जिजाऊ सहकारी बैंक ने सराहनीय कार्य कर सफलता हासिल की है और सामाजिक हितों को सहेजा ऐसा प्रतिपादन आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त देसाई ने व्यक्त किया. वें राजमाता जिजाऊ जयंती के उपलक्ष्य में बैंक व्दारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. देसाई ने आगे कहा कि राष्ट्रमाता जिजाऊ की प्रेरणा से व बैंक की सहायता से युवकों का विकास संभव है. वहीं मुख्य अतिथि के रुप में महाराष्ट्र राज्य महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्षा पुष्पा बोंडे ने कहा कि, राष्ट्रमाता जिजाऊ की प्रेरणा से ही बहुजन महिलाओं का आर्थिक विकास तथा जिजाऊ बैंक की विविध कर्ज योजनाओं व्दारा संभव है.
कार्यक्रम में बैंक के संस्थापक तथा अध्यक्ष अविनाश काठोले ने बैंक के विविध योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि यह योजनाएं महिलाओं के लिए होने के कारण अधिक से अधिक महिलाओं को उद्योगों की ओर मुडना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अति पिछडे परिवार युवकों के लिए 10 लाख रुपए तक का कर्ज 12 प्रतिशत ब्याज से पांच वर्ष के लिए जिजाऊ बैंक व्दारा दिया जाएगा. जिसमें युवकों से उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर लाभ लेने का आवाहन किया और बैंक के आर्थिक नीतियों की भी जानकारी दी.
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि पुष्पा बोंडे, आयकर अतिरिक्त आयुक्त देसाई, बैंक अध्यक्ष अविनाश काठोले,संचालक प्रदीप चौधरी, संजय ढोरे, रामचंद्र ठाकरे, रामेश्वर विधले, सुनील चाकले, डॉ. विजय बोंडे, दिलीप डेहनकर, सुभाष यादव ने दिप प्रज्जवलीत कर माता जिजाऊ को पुष्पाजंलि अर्पित कर अभिवादन किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिश नासिरकर ने रखी तथा आभार अर्चना बारब्धे ने माना. इस अवसर पर बैंक के संचालक तथा कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्रीमती वैद्य, कडू, बंड, विजय ढोबे, श्रीकांत काले ने अथक प्रयास किए.