अमरावतीमहाराष्ट्र

जिजाऊ बैंक महिला उद्योजक आर्थिक साक्षरता कार्यशाला लेगी

ग्रीन एनर्जी विकास अंतर्गत मकान मालिकों को सौर उर्जा निर्मिती के लिए सुलभ कर्ज दिया जाएगा

* बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले का कथन
अमरावती /दि. 9– जिजाऊ कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यालय में 3 जनवरी को सावित्रीबाई फुले जयंती दिन से 12 जनवरी जिजाऊ जयंती तक दशरात्रौ महोत्सव शुरु किया गया है. शिक्षित महिलाओं को आर्थिक रुप से संपन्न करने के लिए उद्योजकता व आर्थिक साक्षरता कार्यशाला लेने के साथ बैंक का यह रजत महोत्सव वर्ष रहने से ग्रीन एनर्जी विकास अंतर्गत मकान मालिकों को सौर विद्युत निर्मिती के लिए प्रस्ताव और सुलभ कर्ज देने की बात बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने कही.
बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने कहा कि, जिजाऊ बैंक का रजत महोत्सव वर्ष रहने से उद्योग महोत्सव मनाना निश्चित किया गया है. बैंक द्वारा विविध सुलभ उद्योग कर्ज और आकर्षक डिपॉजिट योजना लाई गई है. 1 लाख से 3.50 करोड रुपए तक विविध आकर्षक कर्ज योजना अंतर्गत ग्रीन एनर्जी विकास अंतर्गत सौर उर्जा निर्मिती के लिए कम ब्याज में प्रत्येक मकान मालिक को बैंक 3 से 5 केवी बिजली निर्मिती के लिए शासन की 78 हजार रुपए सबसीडी वाली योजना के कर्ज जिजाऊ बैंक की 11 शाखा से नागरिकों को दिया जाएगा. युवकों के लिए और व्यवसायियों के लिए बैंक निवृत्ती योजना भी लागू की जाएगी, ऐसा भी कोठाले ने कहा. सावित्रीबाई फुले ने अपने कार्यकाल में अशिक्षित महिलाओं को शिक्षित किया तथा जिजाऊ बैंक महिलाओं को आर्थिक साक्षर करेंगी, ऐसा भी कोठाले ने कहा. बैंक सभासदों की कार्यशाला से महिलाओं को आर्थिक साक्षर करेगी. बैंक की 11 शाखा से हर वर्ष सावित्रीबाई फुले जयंती से जिजाऊ जयंती तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, ऐसा भी कोठाले ने कहा. इस अवसर पर आरबीआई अधिकारी हरप्रितसिंग ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. अतिथियों का स्वागत पुस्तक भेंट देकर बैंक पदाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन वानखडे ने किया. कार्यक्रम में बैंक के उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व बैंक के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. संचालक उपमुख्याधिकारी हरिश नाशिरकर ने तथा आभार प्रदर्शन प्रशासन अधिकारी अर्चना बारबुद्धे ने किया.

Back to top button