जिजाऊ बैंक उद्योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देगी कर्ज
संस्थापक अध्यक्ष अविनाश काठोले का प्रतिपादन
* यूटीआय व जिजाऊ बैंक के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन
अमरावती/ दि.7 – जिजाऊ बैंक उद्योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कर्ज उपलब्ध करवाएगी, ऐसा प्रतिपादन जिजाऊ बैंक बैंक के संस्थापक तथा अध्यक्ष अविनाश काठोले ने व्यक्त किया. वे जिजाऊ कमर्शियल बैंक व यूटीआय के संयुक्त तत्वावधान में संभाजी बिग्रेड के नवयुवकों को उद्योग निर्मिती किए जाने हेतु तथा बैंक के सभासदों के लिए आर्थिक साक्षरता व गुणवत्ता पर्याय इस विषय पर एक दिवसीय आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. कार्यशाला का आयोजन सेंटर प्लाजा होटल अकोला में किया गया था.
इस अवसर पर संभाजी बिग्रेड के प्रदेश कार्याध्यक्ष डॉ. गजानन पारधी ने कहा कि, जिजाऊ बैंक व्दारा आर्थिक सहायता की जाती हैं. आगे भी बैंक इसी तरह की सहायता करेगी ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया. यूटीआय टे्रनर अजीत पर्वते ने एसआयपी व मच्युअर फंड का महत्व विषद किया तथा यूटीआय मेनेजर गढीकर ने कृषि विषयक खाद प्रक्रिया उद्योग की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन बैंक मेनेजर प्रदीप काले ने किया तथा प्रास्ताविक शंतनु हिंगने ने रखा. इस समय मनोज बोंडे, अक्षय ठोकल, विशाल ठाकरे, सुधीर पेठे तथा संभाजी बिग्रेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे.