युवाओं व किसानों को आर्थिक सक्षम बनाने का जिजाऊ बैंक का सराहनीय उपक्रम
एड.नीलेश हेलोंडे पाटिल का कथन
अमरावती/दि.14-विदर्भ के किसानों और नवयुवकों के जीवन में जिजाऊ कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक आर्थिक सक्षम बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है, इस आशय का कथन कै.वसंतराव नाईक शेती स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष एड.नीलेश हेलोंडे पाटिल ने किया. जिजाऊ बैंक के मुख्य कार्यालय को हाल ही में उन्होंने सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर एड.हेलोंडे का स्वागत बैंक के संस्थापक तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने किया. इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बैंक की ओर से महात्मा गांधी यह पुस्तक देकर उनका सम्मान किया. प्रस्तावना में बैंक के तज्ञ संचालक विजयराव जाधव ने बैंक की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि, बैंक का कामकाज लोकाभिमुख है. किसानों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में कृषि उत्पादन के कच्चे माल प्रक्रिया के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी रहने वाले विविध उद्योग के का फायदा जिजाऊ बँक दे रही है. बैंक अध्यक्ष कोठाले नेे कहा कि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुए बिना देश मजबूत नहीं होगा. एड.निलेश भेलोंडे पाटिल ने संबोधित करते हुए वसंतराव नाईक शेती स्वावलंबन मिशन का उद्देश्य बताया. कार्यक्रम का संचालन विजय ढोबे ने किया. इस अवसर पर जिजाऊ बैंक के उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संचालक नितीन डहाके, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीन वानखडे,व्यवस्थापन मंडल के बैंकिंग तज्ञ भैय्यासाहेब निचल, मराठा महासंघ के बोराडे, उद्योजक यादगिरे, पाटील, मिशन के संपर्क अधिकारी गायकवाड,बँक अधिकारी दिवान, ठाकरे, वसू, मेटे, ईंगोले, वैशाली पुंड व नागरिक उपस्थित थे.