अमरावती

जिजाऊ ब्रिगेड एक क्रांतिकारी संगठन : सत्यपाल महाराज

अंजनगांव में संगठन के कार्यालय का उद्घाटन

अंजनगांव सुर्जी /दि. १०– जिजाऊ ब्रिगेड की महिलाओं ने राज्य की महिलाओं में काफी परिवर्तन लाया है. जिजाऊ ब्रिगेड यह एक क्रांतिकारी संगठन है. समाज की महिलाओं में परिवर्तन लाने के साथ-साथ अंधश्रद्धा, जादूटोना, अनिष्ट परंपरा आदि से महिलाओं को मुक्त करने के लिए जिजाऊ ब्रिगेड का काफी योगदान है. जिसके कारण महिलाओं को अपने अस्तित्व और अस्मिता का अहसास हुआ है, यह बात प्रसिद्ध सप्तखंजेरी वादक व प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज ने कही. जिजाऊ बिग्रेड द्वारा आयोजित सावित्री-जिजाऊ दशरात्रोत्सव में जिजाऊ ब्रिगेड के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष मराठा सेवा संघ के महासचिव मध्ाुकर मेहेकरे, विधायक बलवंत वानखडे, संभाजी ब्रिगेड के महासचिव सौरभ खेडेकर, शिवधर्म संसद सदस्य डॉ.विजया कोकोटे, डॉ.राजेंद्र कोकाटे, जिजाऊ ब्रिगेड की प्रदेश कार्याध्यक्ष सीमा बोके, विभागीय अध्यक्ष डॉ.अश्विनी देवके, तहसील अध्यक्ष प्रिया गायगोले, प्रबोधनकार संदीपपाल महाराज, रामपाल, पवनपाल, मराठा सेवा संघ के तहसील अध्यक्ष बालासाहब गोंडचवर, संभाजी ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष शरद कडू, साधना कोकाटे, वर्षा भोंडे, वैशाली गावंडे उपस्थित थे. अंजनगांव में सावित्री-जिजाऊ दशरात्रोत्सव के अवसर पर विविध उपक्रम आयोजित किए गए. ७ जनवरी को जिजाऊ ब्रिगेड के कार्यालय का सत्यपाल महाराज के हाथों उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर संभाजी ब्रिगेड के महासचिव सौरभ खेडेकर ने महिलाओं को विविध क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार रहने की बात कही. मध्ाुकर मेहेकर ने अंजनगांव तहसील में जिजाऊ ब्रिगेड अनेक वर्षों से समाजोपयोगी कार्य में अग्रसर है. समुचे महाराष्ट्र में जिजाऊ ब्रिगेड के कारण अंजनगांव का नाम प्रसिद्ध हुआ. कार्यक्रम में विधायक बलवंत वानखडे, सीमा बोके ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रिया गायगोले ने रखी. संचालन स्मिता घोगरे ने किया. आभार मीना कोल्हे ने माना.

Back to top button