अमरावती

किरीट सोमय्या के मामले की जांच हेतु जिजाऊ ब्रिगेड का तहसील कार्यालय पर धरना

कार्रवाई न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/ दि. 20- भाजप के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या के संबंध में विगत दो दिनों से प्रसार मीडिया के जो वीडियों प्रसारित हो रहे है. उस मामले की जांच करें. उसमें तथ्य दिखाई देने पर उस पर कठोर कार्रवाई की जाए. इस मांग के लिए जिजाऊ ब्रिगेड आक्रमक होकर तहसील कार्यालय पर धरना दिया. इस समय कार्रवाई का निवेदन तहसीलदारों को दिया गया. कार्रवाई न होने पर रास्ते पर उतरकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
जनता के प्रतिनिधि भी यदि इस प्रकार से व्यवहार करेंगे तो महाराष्ट्र में स्त्रिया क्या सुरक्षित है क्या? यह सवाल आज उठा है. अत: इस वीडियों की सत्यता की जांच करे. तथ्य दिखाई देने पर कडी सजा दी जाए. महिला आयोग ने इस विषय की भूमिका घोषित करें, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित राज्यपाल, राष्ट्रपति ने भी इस प्रकार की गंभीर दखल लेनी चाहिए. वीडियों मामले की सीबीआय जांच कर दोषी पर कडी कार्रवाई करें. आदि मांगे निवेदन में दी गई.
इस अवसर पर जिजाउ ब्रिगेड की प्रदेश कार्याध्यक्ष सीमा बोके, नागपुर विभाग के अध्यक्ष सुषमा साबले, तहसील अध्यक्ष प्रिया गायगोले, सचिव विद्या चारे, कार्याध्यक्ष शीतले बोके, शालीनी धोटे, अर्चना तुरखडे, शुभांगी पांडे, सुमित्रा ढगे, कल्पना माकोडे, जिया साबले, पंचफुला अस्वार, शालिनी वालकडे आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button