जीजाउ रथयात्रा का चांदुर रेलवे में आगमन
नागरिको ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

* मराठा सेवा संघ व सभी समकक्ष संगठन का आयोजन
चांदुर रेल्वे/ दि. 18– जय जीजाउ जय शिवराय, तुमचे आमचे नाते काय जय जीजाउ जय शिवराय छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के गगनभेदी जयघोष के साथ गुरूवार 17 अप्रैल की शाम जीजाउ रथयात्रा का शहर में आगमन हुआ. जिसमें नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर रथयात्रा का भव्य स्वागत किया.
मराठा सेवा संघ द्बारा 18 मार्च से विविध जिलों से निकली जीजाउ रथयात्रा गुरूवार 17 अप्रैल को शहर में पहुंची. स्थानीय वीरूल चौक में जीजाउ रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया. उसके पश्चात जूना बस स्टैंड परिसर में गाडडेबाबा मार्केट की ओर रथयात्रा पहुंची. वहां शरबत का वितरण कर रथयात्रा का स्वागत किया गया. बाजारपेठ से जीजाउ रथयात्रा आगे बढते समय अनेक व्यापारियों ने पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया. वही मिलिंद नगर तथा मस्जिद परिसर में बौध्द व मुस्लिम बंधुओं ने रथयात्रा का स्वागत किया. उसके पश्चात रथयात्रा अमरावती की ओर रवाना हुई.
45 दिनों से निकली इस जीजाउ रथयात्रा का उद्देश्य मराठा समाज में जागृति निर्माण करना, समाज संगठन को मजबूत करना, महिला- युवा- किसानों के प्रश्नों को देखना, अपनी संवैधानात्मक जिम्मेदारियों को समझकर फिलहाल समाज- समाज में निर्माण किया जा रहा है शक का माहौल दूर कर सभी समाज में सामाजिक एकता और सदभावना निर्माण कर दंगलमुक्त महाराष्ट्र का निर्माण करना है.
शहर में पहुंची इस रथयात्रा का स्वागत करने तहसील के संभाजी ब्रिगेड अध्यक्ष अनूप अवघते, राजू वडतकर, हेमंत टाले, हर्षल वाघ, विवेक राउत, बंडु यादव, भूषण नाचवणकर, नितिन गवली, रमेश राउत, अनिस सौदागर, नुरूलहसन कुरेशी, बादरभाई, इसराइल कुरेशी, अफरोज भाई, सुमेद सरदार, भूषण काले (राजुरा),नरेंद्र कोकाटे, रामदास शिदोडकर, विनोद जोशी, मेहमूद हुसैन, प्रा. प्रसेनजीत तेलंग, गणेश बहुकार, मयूर वाकेकर, श्ाुभम पुतले, अरविंद सराड, दिगंबर डुबे, विवेक राउत, प्रशांत भगोले, श्री हरी येवले, प्राविण्य देशमुख, महादेव शेंद्रे, गणेश रॉय, निवासी सूर्यवंशी, पांडुरंग डोंगरे, सुलोचना राउत, भारती डोंगरे, करूणा जवलकर, प्रतीक्षा मालखेडे, सोनू बोबडे, आशा मरसकोल्हे, आशा भलावी, लता सरदार, मयूरी टाले आदि उपस्थित थे.