अमरावतीमहाराष्ट्र

जिजाऊ महिला उद्योजक प्रदर्शनी का भारी प्रतिसाद

अमरावती-जिजाऊ महिला उद्योजक कक्ष की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का 2 जनवरी को संत सांस्कृतिक भवन में उद्घाटन किया गया. विधायक सुलभा खोडके हाथों व जिजाऊ ब्रिगेड की प्रदेश अध्यक्ष सीमा बोके की उपस्थिति में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस प्रदर्शनी में महिलाओं ने विविध वस्तू के स्टॉल लगाए है. प्रदर्शनी का आयोजन 4 जनवरी तक किया है. इस प्रदर्शनी को महिलाओं ने अवश्य भेंट देने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर जिजाऊ ब्रिगेड की सभी पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे.

Back to top button