अमरावती

जिलास्तर सुब्रतो मुखर्जी चषक फुटबॉल स्पर्धा 25 से

दो वर्ष बाद जिला शालेय क्रीड़ा स्पर्धा की होगी शुरुआत

* प्रवेश हेतु अंतिम तारीख 21 जुलाई
अमरावती/दि.20– जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी चषक फुटबॉल स्पर्धा की शुरुआत 25 जुलाई से होने के कारण शहर के शालेय विद्यार्थी व खिलाड़ियों में उत्साह दिखाई दे रहा है. क्योंकि दो वर्ष कोरोना के कारण शहर सहित जिले की क्रीड़ा स्पर्धाएं ही बंद थी. अब भी इस बार की अन्य क्रीड़ा स्पर्धाओं के कैलेंडर क्रीड़ा व शिक्षण विभाग की ओर से आये नहीं, फिर भी सुब्रतो मुखर्जी चषक फुटबॉल स्पर्धा लेने बाबत परिपत्रक शासन द्वारा घोषित किये जाने की जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी वर्षा सालवी ने दी.
सुब्रतो चषक फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन सायन्सकोर मैदान पर किया गया है. स्पर्धा 15 वर्ष से कम आयु के लड़कों के गुट में वहीं 17 वर्ष से कम लड़के व लड़कियों के गुट में खेली जाएगी. अब तक अन्य खेलों की स्पर्धा बाबत शासन की ओर से कोई भी पत्रक नहीं आया है. फिर भी तैयारी शुरु रहने की जानकारी क्रीड़ा अधिकारी ने दी.
जिले की तहसील स्पर्धा संयोजक, शारीरिक शिक्षक, स्कूल, संस्था, प्राचार्य, मुख्याध्यापक, महाविद्यालय https:amravati.mahadso.co.in/school इस वेबसाइट पर प्राथमिक पंजीयन शुल्क सहित खेल का प्रवेश शुल्क चालान द्वारा या ऑनलाईन कार्ड द्वारा भर सकेंगे. पंजीयन शुल्क भरने के पश्चात सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल स्पर्धा की प्रवेशिका व खिलााड़ियों को पहचान पत्र निकालना अनिवार्य है. इससे पूर्व 2019-20 में अपने स्कूल का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) किया गया था. उसका आयडी यह युडायस क्रमांक है. वहीं पासवर्ड भुल जाने पर मोबाइल क्रमांक 8550951384 के वॉट्सअ‍ॅप पर अपनी स्कूल का नाम व युडायस क्रमांक भेजे. सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल स्पर्धा ऑनलाईन प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 21 जुलाई है. इससे पूर्व ऑफलाईन प्रवेशिका इस कार्यालय में प्रस्तुत की गई हो, तब भी ऑनलाईन प्रवेशिका व खिलाड़ी पहचान पत्र ऑनलाईन निकालना आवश्यक है. इसके बगैर स्पर्धा में सहभागी नहीं हो सकेंगे. अन्य खेलों बाबत शासन की मंजूरी प्राप्त होने के बाद प्राथमिक पंजीयन, प्रवेशिका व खिलाड़ी पंजीयन बाबत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा सूचित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button