अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘जीमो, 56 भोग लगाओ, थारा टाबरिया करें मनवार…’

रामदेव बाबा मंदिर में भव्य अन्नकूट

* हजारों ने उत्साह से पायी प्रसादी
* श्री रामदेवजी महाराज संस्थान का आयोजन
अमरावती/दि. 11 – श्री रामदेवजी महाराज संस्थान द्वारा आयोजित पारंपरिक अन्नकूट व 56 भोग प्रसादी के आयोजन से राजापेठ स्थित मंदिर में आज अपार उत्साहमय वातावरण में हजारों भाविकों ने अन्नकूट प्रसादी भोजन का लाभ लिया. महिला और पुरुष भक्तों का रेला उमडा था. उसी प्रकार संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की जा रही सुंदर व्यवस्था की सराहना करते हुए प्रसादी पाई गई. उल्लेखनीय है कि, अन्नकूट प्रसादी में सभी सब्जियों को मिलाकर बनाई गई मिक्स सब्जी और कढी, मूंग, चावल का चाव से हर कोई प्रसाद ग्रहण करता है.
* 11.30 बजे आरती, 56 भोग दर्शन
रामदेव बाबा मंदिर में 11.31 बजे भोग आरती की गई. जिसमें सैकडों की संख्या में महिला और पुरुष भाविक उत्साह से सहभागी हुए. उपरांत मनमोहन जाजू और साथियों ने खिचडा भजन प्रस्तुत किया. साथ ही भगवान को अर्पित 56 भोग के दर्शन श्रद्धालुओं ने प्राप्त किए. तद्पश्चात पंगत लगाकर भोजन प्रसादी की बहुत अच्छी परोसगारी कर हजारों भाविकों ने प्रसाद लिया. राजस्थानी समाज के साथ-साथ भगवान श्री रामदेव बाबा के सभी समाज के भक्त आयोजन में उत्साह से सहभागी हुए. बाबा के भक्त और आरती के नित्य लाभार्थी मनोहर भूतडा, सुचिता भूतडा, आयुष भूतडा ने हजारों भक्तों के लिए पान कूटा की सेवा सहर्ष दी.
* मान्यवरों की उपस्थिति से बढी शोभा
श्री रामदेवजी महाराज संस्थान के इस आयोजन में नगर के गणमान्य उत्साह से प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. उनमें अनेक राजनेता, पदाधिकारी, वकील, सीए, डॉक्टर्स और प्रोफेशनल्स का समावेश रहा. संस्थान के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी के नेतृत्व में ट्रस्टी गण गोविंद राठी, सुरेश करवा, लक्ष्मीकांत लड्ढा, किशोर केडिया, मनमोहन जाजू, मंदिर प्रबंधक दीपक गाढवे, नंदलाल सारडा, मनोज हेडा, विनोद जाजू, प्रवीण गांधी, दर्शन कलंत्री, वीरेंद्र शर्मा, रजत जाजू, जयंत जाजू, सीए राजेश हेडा, अजय लड्ढा, अजय राठी, महेंद्र भूतडा, संदीप राठी, सुनील भट्टड, अनिल भट्टड, प्रेम लखोटिया, सचिन राठी, पंकज गांधी, श्यामसुंदर अटल, नीलेश चांडक, संजय राठी, जुगल कासट, मनोहर मालपानी, संजय नांगलिया, दुर्गाशंकर शर्मा, नरेंद्र खंडेलवाल, हुकमीचंद खंडेलवाल, सुरेश साबू, एड. महेश बंग, एड. गोपाल बजाज, विठ्ठलदास मोहता, रितेश लड्ढा, संजय अग्रवाल (तलवेल), मुरारी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पीयूष निबजिया, प्रदीप मूंधडा, सुरेंद्र श्रोती, पवन आसोपा, मनोज नावंदर, मनोज सारडा, विशाल लड्ढा, घनश्याम लड्ढा, संजय मुणोत, राजकुमार टवानी, कमल सोनी, प्रवीण लड्ढा, खुशाल राठी, संजय गुप्ता अयोध्यावासी, नवतरन सोमाणी, संजय टावरी, अमृत दुगड, संजय भूतडा, महेश सारडा आदि सहित अनेक भाविकों की उपस्थिति और योगदान रहा. विधानसभा के उम्मीदवार सुलभा खोडके, रवि राणा, जगदीश गुप्ता, पूर्व सांसद नवनीत राणा, संजय खोडके और उनके समर्थक भी दर्शन व प्रसाद के लिए पहुंचे थे.
सुषमा भूतडा, वीणा चांडक, प्रेरणा सादानी, शीतल बूब, सुनीता वर्मा, दीप्ती सारडा, अर्चना बजाज, अर्चना कोठारी, चंदा भूतडा, दुर्गा हेडा, हर्षा राठी, हेमा गट्टाणी, ज्योति जाजू, कल्पना श्रोती, कांचन चांडक, कविता खंडेलवाल, कोमल सोनी, लता मूंधडा, माधुरी छावछरिया, माधुरी सोनी, मंजू हेडा, मीना नावंदर, मेघा चांडक, पूजा मालानी, रचना राठी, रजनी राठी, रश्मी जाखोटिया, रेखा भूतडा, साधना गट्टानी, संगीता टवानी, संगीता खंडेलवाल, सरिता सोनी, सीमा जाजू, सुचिता भूतडा, सुनीता राठी, सुशीला गांधी, उर्मिला कलंत्री, उर्मिला गांधी, संतोष, वैशाली चांडक, रत्ना बंग, कस्तूरी मोदानी, कविता मोहता, किरण मंत्री, नंदिनी आसोपा, सरिता बलदवा, सावित्री लड्ढा, सोनल मोदानी, सुनीता सोनी, उमा बंग, वर्षा चांडक, संतोष सारडा, निशा जाजू, शारदा पवार, रेखा जाजू.

Related Articles

Back to top button