अमरावतीमुख्य समाचार

जिओ कंपनी पर लाखों का राजस्व डूबाने का आरोप

मनसे ने दी तीव्र जनआंदोलन की चेतावनी

* शहर में मनमर्जी इंटरनेट पोल खडे करने पर लिया आक्षेप
अमरावती/दि.18– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा जिओ कंपनी पर सरकार का लाखों रुपयों का राजस्व डूबाने का आरोप लगाया गया. जिओ कंपनी द्बारा शहर में जगह-जगह पर जिओ फायबर इंटरनेट के पोल खडे किये जा रहे है. किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लेकर व मनमर्जी रुप से कहीं पर भी यह जिओ फायबर पोल लगाये जा रहे है. जिस पर अलग-अलग संगठनों ने आक्षेप लेने के बाद कंपनी को काम रोकने के निर्देश स्थानीय प्रशासन ने जारी किये थे. लेकिन कंपनी ने कुछ प्रशासकीय अधिकारियों से हाथ मिलाकर हम शासन के लिए इंटरनेट सुविधा का जाल बिछा रहे है, जिसके लिए हमें किसी भी प्रकार की अनुमति या टैक्स भरने की जरुरत नहीं, ऐसा दावा जिओ कंपनी द्बारा किया जा रहा है. लेकिन यह कंपनी अमरावती वासियों को कमर्शियल बेस पर इंटरनेट सुविधा देगी. इसलिए इस कंपनी से टैक्स की वसूली की जाए, यह मांग भी मनसे ने एक पत्रवार्ता को संबोधित कर की.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिलाध्यक्ष पप्पु पाटील ने बताया कि, मनसे द्बारा शहर में जिओ फायबर इंटरनेट पोल के जितने पोल लगाये गये है. उन सभी की समिक्षा कर उन पर नियमानुसार जुर्माने सहित टैक्स भरवाने का अनुरोध प्रशासन से किया जा रहा है. यदि संबंधित टैक्स भरने को कंपनी ने मनाई की, तो प्रशासन द्बारा उचित कार्रवाई के कदम उठाना जरुरी है, ऐसा नहीं हुआ, तो फिर मनसे द्बारा कंपनी व प्रशासन के खिलाफ तीव्र जनआंदोलन किया जाएंगा. सामान्य नागरिक यदि टैक्स नहीं भरता है, तो उस पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करता है. लेकिन जिओ जैसे बडे कंपनियों के लिए प्रशासन के नियम बदल जाते है. यह उचित नहीं है. इस पर तुरंत एक्शन की मांग भी मनसे ने की. पत्रवार्ता में मनसे के जिलाध्यक्ष पप्पु पाटील समेत शहर संगठक प्रविण डांगे, शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, विक्की थेटे, वृंदा मुक्तेवार, मयंक तांबुसकर, अखिल ठाकरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button