अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती में जीओ का एचडी सेटटॉप बॉक्स लॉन्च

ग्राहकों को पहली बार मिलेगी ९९ एचडी चैनल देखने की सुविधा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ -टीवी धारक ग्राहकों को मनोरंजन की अद्यावत व अत्याधूनिक सेवा देनेवाला जीओ का एचडी सेटटॉप बॉक्स १५ अगस्त को अमरावती में लॉन्च हो गया है. राजापेठ स्थित आरसीएन डीजीटल के कार्यालय में जीओ कंपनी के सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर अमरावती में पहला जीओ सेटटॉप बॉक्स शुरू किया है. इसके साथ ही आगामी सात दिनों में अमरावती शहर के सभी हिस्सों में जीओ एचडी सेटटॉप बॉक्स उपलब्ध होगा और ग्राहकों को एचडी चैनल की सुविधा घर बैठे मिलेगी.  इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरसीएन डिजीटल के संचालक विशाल खोडके ने बताया कि, एचडी सेटटॉप बॉ्नस की सबसे बडी विशेषता यह है कि, यह एचडी-२ के है और इसमें ड्यूअल वीडियो रिकॉर्डिंग फैसेलिटी उपलब्ध है यानी एक चैनल देखते समय इसमें दो अन्य चैनल की रिकॉर्डिंग हो सकती है. जिसे बाद में कभी भी देखा जा सकता है.
अमरावती शहर में पहली बार ९९ एचडी चैनल की सेवा जीओ के माध्यम से दी जा रही है. यह एचडी-२के सेटटॉप बॉक्स ग्राहकों को बेहद वाजीब मूल्य में उपलब्ध करवाया जा रहा है और इस सेटटॉप बॉक्स की सेवा प्राप्त करने हेतु सभी लोग अपने लोकल केबल ऑपरेटर से संपर्क कर सकते है. साथ ही इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी हेतु राजापेठ परिसर स्थित मनपा संकुल में आरसीएन डिजीटल के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button