अमरावती

जियो ट्रू ५-जी सेवा अब अमरावती में

अमरावती /दि. १७ – मकरसंक्रांति के पर्व पर अमरावती शहर जियो ट्रू-५ जी से नेटवर्क से जोडा गया है. इसी समय बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ, कर्नाटक, ओडिशा, केरल और आंध्र प्रदेश इन सात राज्यों के १५ शहरों में भी ५ जी सेवा लॉन्च की गई है. १५ जनवरी से ‘जियो वेलकम ऑफर’ अमरावती सहित अन्य सात राज्यों में तथा १५ शहरों में जियो यूजर्स की दी जाएगी. अधिकांश शहरों में लॉन्च करनवालाा जियो यह एकमात्र ऑपरेटर है. ऑफर अंतर्गत, उपभोक्ताओं को किसी भी अतिरिक्त खर्च के बिना १ जीबीपीसी + तेजी से नॉनस्टॉप डेटा मिलेगा. अमरावती के अलावा महाराष्ट्र में पुणे, नागपुर, नाशिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और अहमदनगर में जियो ५-जी सेवा शुरु की गई है. इस अवसर पर जियो के प्रवक्ता ने बताया कि, अमरावती में जियो की ५-जी सेवा शुरु करने वाला जियो यह पहला ऑपरेटर है. जियो ट्रू ५-जी तकनीक उनके भरोसेमंद वायरलेस नेटवर्क सहित अमरावती और विदर्भ के लोगों को प्रगत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फायदा होनेवाला है. कृषि, शिक्षा ई-गवर्नन्स, आईटी, एसएमई, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स, गेमिंग, और अन्य अनेक क्षेत्र मे ंभी अनेक फायदे मिलेंगे. शहर के जियो उपभोक्ताओं को कोई भी अतिरिक्त शुल्क के बिना, १ जीबीपीसी + तक स्पीड पर नॉनस्टॉप डेटा का अनुभव आने के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जियो यह एकमात्रकंपनी है जिसने ४ जी नेटवर्क पर स्टैंडअलोन ट्रू ५-जी नेटवर्क कार्यान्वित किया है. स्टैंडअलान ट्रू-जी सहित जियो नया और शक्तिशाली सेवा दे पाया. कम लेटन्सी कनेक्टिविटी, मशीन-टू मशीन कम्युनिकेशन, ५-जी वॉइस, एज कॉम्प्युटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग का उन्हें फायदा होगा. जियो ट्रू ५-जी सेवा लेने के लिए सिमकार्ड बदलने की जरूरत नहीं. जियो ५ जी नेटवर्क ५ जी हैंडसेट, निवास/कार्यस्थल पर ५ जी नेटवर्क उपलब्ध रहेगा तथा प्रीपेड और सभी पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए भी २३९ अथवा अधिक वैध सक्रिय योजना पर होनो आवश्यक रहेगा. एकबार इन मानकों की पूर्ति होने प र ग्राहकों को जियो वेलकम ऑफर मिलेगा.

Related Articles

Back to top button