अन्य शहरअमरावती

जिला बैंकका काम सराहनीय

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

वरुड/ दि.2– जिला बैंक का कार्य सराहनीय है. जिला बैंक संचालक मंडल व्दारा अप्रतिम कार्य किया जा रहा है ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर अमरावती जिला बैंक के नवर्निवाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी संचालक मंडल के सत्कार समारोह में उपस्थित थी. गिरीश कराले मित्र परिवार व्दारा सत्कार समारोह का आयोजन काठीवाले सभागृह में किया गया था इस समय वे बोल रही थी.
इस समय पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथा जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, जि.प. स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर उपस्थित थे. पालकमंंत्री यशेामति ठाकुर ने आगे कहा कि जिला बैंक के कार्या की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. गिरीश कराले किसी भी पद पर नहीं रहते हुए भी उन्हें उपाध्यक्ष के तौर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे है. वे पार्टी के किसी भी काम के लिए दौड जाते है उनके व्दारा किए गए कार्यो की दखल आने वाले चुनाव में पार्टी अवश्यक लेगी.
पिछले 60 वर्षो में कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए क्या किया इसका विचार करे. जिला बैंक के कर्मचारी ग्राहकों के साथ संयम से पेश आए और मानवता दिखाए अन्यथा दखल ली जाएगी ऐसा भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिला कांगे्रस अध्यक्ष बबलू देशमुख, मंत्री सुनील केदार का उपाध्यक्ष गिरीश कराले, तानाजी नाकट, डॉ. मनोज उमेकर, प.स. उपसभापति चंदू अलसपुरे, हर्षवर्धन लांडगे, प्रा. मनोज गेडाम, प्रा. उमेश बंड, प्रविण सावरकर, जमीर पटेल, गोपाल उमेकर के हस्ते शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button