अमरावतीमहाराष्ट्र

जीतेन्द्र ठाकुर का 1 को नागरी सत्कार

अमरावती क्रीडा विकास समिति का आयोजन

अमरावती/ दि. 26-भारतीय कबड्डी फेडरेशन के महासचिव जीतेन्द्र उर्फ जीतू ठाकुर का आगामी शनिवार 1 मार्च को अमरावती क्रीडा विकास समिति में भव्य नागरी सत्कार रखा है. विधायक सुलभा संजय खोडके सहित खेल क्षेत्र के मान्यवर सत्कार समारोह में उपस्थित रहेंगे. समिति ने बताया कि शनिवार दोपहर 4 बजे शेगांव नाका के अभियंता भवन में आयोजित सत्कार समारोह में सभी से उपस्थिति का अनुरोध है. उल्लेखनीय है कि जीतू ठाकुर के नाम से प्रसिध्द कबड्डी क्षेत्र के पदाधिकारी सहित अमरावती का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम बढानेवाले खिलाडियों का भी खेल विकास समिति सत्कार करने जा रही है.

Back to top button