अमरावती

अमरावती सेंचुरियन जेसीआई का नेतृत्व करेंगे जीतेश जाखोटिया

सचिव पद पर मयूर हेडा तथा कोषाध्यक्ष पद पर फनींद्र वाडेकर

अमरावती/दि.३ – जेसीआई के सिध्दांतों पर चलकर अंचल ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर और अमरावती शहर में जेसीआई के कार्यों को अपने अनुभव और समाज उपयोगी व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम और सामाजिक कार्यक्रम द्वारा जन-जन तक पहुंचाना, अपनी अलग पहचान निर्माण करनेवाला अध्याय जेसीआई अमरावती सेंचुरियन अध्याय की सर्वसाधारण सभा हाल ही में वर्चुअल तरीके से अध्यक्ष जेसी प्रकाश तनवानी की अध्यक्षता में निवृत्तमान अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी जेसी सीए राजेश राठी की उपस्थिति में वरिष्ठ मार्गदर्शक जेसी गोपाल राठी, पूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी राजेश खंडेलवाल, पूर्व अंचल उपाध्यक्ष जेसी सुरेश साबू, मनोज कालानी, संजय लड्ढा, भूतपूर्व अध्यक्ष जेसी मयूर झंवर, जेसी सागर धनोडकर की उपस्थिति में २०२१ के अध्यक्ष जेसी जितेश जाखोटिया की नियुक्ति किये जाने की घोषणा की. चुनावी घोषणा पश्चात जेसी जितेश जाखोटिया द्वारा निवृत्तमान अध्यक्ष, भूतपूर्व अध्यक्ष, संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं संपूर्ण कार्यकारिणी के सहकार्य से जेसीआई के सिध्दांतों के अनुसार कार्य कर अध्याय की उंचाईयों को गतिमान रखूंगा और नये आयाम रखूंगा, ऐसा वचन देकर अपना स्वीकृति भाषण संपन्न किया.
अध्याय अध्यक्ष प्रकाश तनवानी द्वारा उन्हें बधाईयां दी गई और सभा में उपस्थित सभी जेसी सदस्य द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष जेसी जितेश जाखोटिया को बधाइयां दी गई. २०२१ के सचिव पद के लिए मयूर हेडा, खजिनदार पद के लिए फनींद्र वाडकर, उपाध्यक्ष पद के लिए जेसी डॉ. आदित्य मार्कंडेय, जेसी हर्षित अच्चिकर, जेसी मधुर झंवर, जेसी सागर खंडेलवाल, जेसी गोपाल सोनी, संचालन पद के लिए जेसी संतोष जसवानी, जेसी अमोल अग्रवाल, जेसी स्वप्नील लड्ढा, जेसी धीरज सारडा, जेसी कुलभूषण गावंडे, जेसी राहुल खंडेलवाल, जेसी अनिरूध्द राठी की नियुक्ती की गई. अंत में मार्गदर्शक जेसी गोपाल राठी द्वारा मार्गदर्शन किया गया और अध्याय अध्यक्ष प्रकाश तनवानी ने चुनाव अधिकारी को शब्द सुमनों से धन्यवाद कर सभा स्थगन की घोषणा की गई.
नवनियुक्त अध्यक्ष जेसी जितेश जाखोटिया एवं संपूर्ण कार्यकारीणी की अंचल अध्यक्ष जेसी निर्मल मुनोत एवं सचिव जेसी निलेश देशमुख, अध्याय के मार्गदर्शक पूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी राजेश खंडेलवाल, जेसी उमेश पनपालिया, जेसी संजय लड्ढा, जेसी महेश गट्टानी, जेसी अनिल राठी, जेसी प्रशांत चौधरी, जेसी नीरज साबू, जेसी मनमोहन सोनी, जेसी श्याम अग्रवाल, जेसी प्रवीण केडिया, जेसी आलोक तापडिया, जेसी संजय गट्टाणी, जेसी विशाल छांगानी, जेसी डॉ. अकोलकर, जेसी योगेश राठी, जेसी राजेश सोमानी, जेसी निलेश लड्ढा, जेसी मनोज पुरसवानी, जेसी उल्लास घारड एवं सभी सेंचुरियन सदस्य, अंचल अधिकारी एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यकाल शानदार एवं यादगार करने की बधाइयां प्रेषित की, ऐसी जानकारी अध्याय के प्रसिध्दी प्रमुख ने दी.

Related Articles

Back to top button