अमरावती/दि.2– अमरावती के विकेट कीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने अंततः अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करते हुए शुक्रवार शाम रायपुर में हुए टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई कर डाली. विदेशी मेहमान टीम के तेज और स्पीन दोनों ही प्रकार के गेंदबाजों को जीतेश ने धोया. तीन छक्के और एक चौके के साथ मात्र 18 गेंदों में 35 रन कूट डाले. जीतेश को गत अगस्त में नेदरलैंड गई टीम इंडिया में भी शामिल किया गया था. किन्तु उस समय प्रत्यक्ष मैदान में उतरने का अवसर उन्हें नहीं मिला था. जीतेश ने शुक्रवार को मौका मिलते ही अपना स्वाभाविक खेल दिखाया. उसका स्ट्राइक रेट 184 रहा.
उल्लेखनीय है कि जीतेश अमरावती के प्रसिद्ध हनुमान अखाड़े सहित विदर्भ क्रिकेट असो. का क्रिकेटर है. टी-20 के दौर में पिछले आइपीएल सीजन में पंजाब इलेवन की तरफ से भी मिले अवसरों में जीतेश ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी की खूब धाक जमाई. जिसके कारण राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का उस पर ध्यान गया. उसे इशान किशन के स्थान पर शुक्रवार को भारतीय दल में मौका दिया गया था. जीतेश के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने 174 रन बताये और मुकाबला 20 रनों से अपने नाम किया.