अमरावती के जीतेश इस बार बैंगलोर से खेलेंगे
आयपीएल बोली में मिले 11 करोड
* युवा क्रिकेटर ने रचा इतिहास
अमरावती/ दि. 25-अमरावती के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जीतेश शर्मा ने रविवार को उस समय अमरावती का खेल इतिहास का सबसे सुनहरा अध्याय रचा. जब उन्हें आयपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी अर्थात बैंगलोर ने 2025 के सीजन हेतु 11 करोड में नीलामी में खरीदा. विकेटकीपर और धुआंधार बल्लेबाज जीतेश इससे पूर्व पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे. उन्होंने कई धुआंधार पारियां पंजाब के लिए खेली.
दुबई में कल हुई नीलामी में जीतेश का बेसप्राइज एक करोड रूपए था. बैंगलोर में उन्हें 11 करोड में लिया. हाल ही में अपना जन्मदिन मनानेवाले जीतेश फिलहाल टी-20 की घरेलू स्पर्धा मुश्ताक अली चषक में विदर्भ की टीम का नेतृत्व करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले ही मुकाबले में जीतेश ने ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए 20 गैंदों में अर्धशतक जडा.
जीतेश पहलीबार 2016 मेें आयपीएल में मुंबई इंडियन्स द्बारा 10 लाख में खरीदे गये थे. किंतु उन्हें उस सीजन में खेलने का ही मौका नहीं मिला. घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण 2022 के सीजन में पंजाब में 20 लाख में अमरावती के जीतेश को अपनी टीम में लिया. कुछ मुकाबलों में अवसर मिलने पर जीतेश ने जोहर दिखाए. 163 की स्ट्राइक रेट से 234 रन कूटे. पिछली बार 158 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए. जीतेश ने कल ही उडीसा के विरूध्द विदर्भ के लिए 9 गैंदों में 27 नाबार्द रन बनाकर टीम को विजयी बनाया.